देश में कोरोना वायरस के कारण 72 और लोगों के जान गंवाने के साथ ही शुक्रवार को इससे मरने वाले लोगों की संख्या 1,147 हो गई और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35,043 हो गई।
देश में 25,007 लोग संक्रमित
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 से अब भी 25,007 लोग संक्रमित हैं जबकि 8,888 लोग स्वस्थ हो गए और एक मरीज देश छोड़कर चला गया. कुल 35,043 संक्रमितों में 111 विदेशी नागरिक शामिल हैं।
(ये भी पढ़े 21 हजार रुपए से कम सैलरी पाने वालों के लिए सरकार ने की 5 बड़ी घोषणाएं....उठायें फायदा
गुरुवार शाम से लेकर अब तक महाराष्ट्र में 27, गुजरात में 17, पश्चिम बंगाल में 11, मध्य प्रदेश और राजस्थान में सात-सात और दिल्ली में तीन लोगों की मौत हुई है।
(ये भी पढ़े भारत मे लॉकडाउन आगे जारी रहेगा या नहीं... पढ़े पूरी खबर
इस संक्रामक रोग से अब तक हुई 1,147 मौतों में से महाराष्ट्र में सबसे अधिक 459 लोगों ने जान गंवाई. इसके बाद गुजरात में 214, मध्य प्रदेश में 137, दिल्ली में 59, राजस्थान में 58, उत्तर प्रदेश में 39, पश्चिम बंगाल में 33 और आंध्र प्रदेश में 31 लोगों की मौत हुई।
(ये भी पढ़े) 3 मई से आगे नहीं बढ़ेगा लॉकडाउन!, इन चीजों पर रहेगी पाबंदी
(ये भी पढ़े) 3 मई के बाद इस तरह खुलेगा लॉकडाउन, पढें पूरा एग्जिट प्लान !
(ये भी पढ़े PM आवास योजना: सस्ते घर के लिए जल्दी करे Apply, देखें जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट.....पढें पूरी खबर
Post a Comment