Lockdown : यह वो शहर व जिले है जहां 20 अप्रैल से हट सकते है लॉकडाउन.......देखे अपने शहर का नाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि भारत ने काफी हद तक कोरोना वायरस को रोक लिया है लेकिन अब भी काफी सावधानी की जरूरत है हालांकि 20 अप्रैल से सशर्त लॉकडाउन में छूट दी जा सकती है साथ ही यह चेतावनी भी दी कि अगर एक भी नया केस आया तो छूट वापस ले लिया जाएगा। 


20 अप्रैल तक हर कस्बे, हर थाने और हर राज्य को और बारीकी से परखा जाएगा इसक बाद 1 हफ्ते तक और सख्ती होगी। वहां लॉकडाउन का कितना पालन किया गया है और उस इलाके ने कोरोना से खुद को कितना बचाया है उसका मूल्याकंन भी किया जाएगा। इसके अलावा जिन शहरों, जिलों ने कोरोना पर जीत हासिल कर ली है उन्हें भी इस लिस्ट में शामिल किया जाएगा।

इन जगहों पर छूट देना लगभग तय

कर्नाटक, छत्तीसगढ़, बिहार, हरियाणा के उन जिलों में लॉकडाउन में ढील दी जा सकती है जो कोरोना से पूरी तरह उबर चुके है। वहीं दो राज्य मेघायल, सिक्किम में अब तक कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है जबकि दो कन्द्र शासित प्रदेश दादर हवेली और लक्षदीप में भी अब तक कोरोना का केस सामने नहीं आया है। इन जगहों पर छूट देना लगभग तय माना जा रहा है।

(ये भी पढ़े) तीन जोन में बंटा देश, जानें- आपका जिला किस जोन में...पढ़े पूरी खबर

स्वास्थ्य मंत्रालय ने 15 राज्यों के उन 25 जिलों के भी नाम बताए जहां पिछले 14 दिनों में कोरोना के एक भी मामले सामने नहीं आए है। इनमें छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव, दुर्ग और विलासपुर, कर्नाटक के देवनगिरि, उडूपी, तुमकुरू और कोडगू, महाराष्ट्र के गांेदिया, हरियाणा के पानीपत, रोहतक, सिरसा, बिहार के पटना, मुंगेर, केरल के वायनाड और कोट्टायम, मणिपुर के वेस्ट इम्फाल, गोवा के साउथ गोवा, जम्मू कश्मीर के राजौरी मिजोरम के आइजोल वेस्ट, पंजाब के एसबीएस नगर, राजस्थान के प्रतापगढ़, तेलंगाना के भद्राद्रि कोट्टागुड़म, उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल और पुडुचेरी के माहे शामिल है। एक हफ्ते तक मुआयना करने के बाद इन इलाकों में भी छूट दी जा सकती है।

(ये भी पढ़े) शहर में फंसे मजदूरों के लिए अच्छी खबर, नहीं होगी पलायन की टेंशन....पढ़े पूरी खबर

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted