लॉकडाउन के दूसरे चरण के लिए मोदी सरकार द्वारा जारी इस नई गाइडलाइंस में वाहनों से यात्रा करने वाले लोगों को थोड़ी छूट प्रदान की गई है। इसके तहत केन्द्र सरकार ने आवश्यक सामान खरीदने के लिए कार से दो और टू व्हीलर से एक व्यक्ति को यात्रा करने की छूट प्रदान की है। हालांकि कार चालकों के लिए सरकार ने एक शर्त भी रखी गई है।
यात्रा के दौरान कार में एक व्यक्ति ड्राइविंग सीट पर तो दूसरा पीछे की सीट पर बैठेगा। नई गाइडलाइन के अनुसार,बिना वजह सडक़ पर गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि एक राज्य से दूसरे राज्य और जिले से दूसरे जिले में लोगों की आवाजाही पर रोक रहेगी।
Post a Comment