Lockdown : अब अपना जन धन खाता खोलें ऑनलाइन, जानें- कौन से दस्तावेज हैं जरूरी .....पढ़े पूरी खबर

Stay Conneted

लॉकडाउन के चलते आर्थिक संकट का सामना कर रहे लोगों के लिए केंद्र सरकार की ओर से कई ऐलान किए गए हैं। इसी में से एक हैं, देश की 20.6 करोड़ महिलाओं के जन धन खातों में तीन महीने तक 500 रुपये की राशि जमा करने का ऐलान करना। सभी महिलाओं के खाते में अप्रैल महीने की रकम पहुंच गई है। 15 अगस्त, 2014 को शुरू हुई इस योजना के तहत देश में अब तक 38 करोड़ खाते खोले जा चुके हैं। भले ही इस दौरान लॉकडाउन है और खाते खोलने जैसे काम नहीं हो रहे हैं, लेकिन इस बीच आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन जरूर कर सकते हैं। 

जाने  क्या है इसकी प्रक्रिया…

जन धन योजना का खाता किसी भी बैंक शाखा में जाकर या फिर बैंक मित्र के जरिए खुलवाया जा सकता है। यही नहीं इस स्कीम के तहत अकाउंट खुलवाने के लिए बैंक की वेबसाइट से आप फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। इस फॉर्म को पूरा भरने के बाद जरूरी दस्तावेजों के साथ आप बैंक में जमा करा सकते हैं और आपका खाता तुरंत ही खुल जाएगा। लॉकडाउन के बीच खुलवाना संभव नहीं है, ऐसे में आप जरूरी दस्तावेज एकत्र करने और फॉर्म को भरने का काम तो कर ही सकते हैं।

(ये भी पढ़े) अब एक मिस कॉल से जाने अपने जन धन खाते का बैलेंस.. पढ़े पूरी खबर

कौन से दस्तावेज जरूरी: 

देश के सभी नागरिकों के वित्तीय समावेशन के मकसद से शुरू की गई इस स्कीम के तहत ग्राहकों को कई सुविधाएं भी दी जाती हैं। इस स्कीम के तहत खाता खुलवाने के लिए आपके पास पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, PAN कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड आदि आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ के तौर पर दिए जा सकते हैं।

(ये भी पढ़े) बैंक और ATM को लेकर मोदी सरकार ने जारी किये नए नियम....पढ़े पूरी खबर

जानें, क्या हैं सुविधाएं: 

यदि सुविधाओं की बात करें तो इस योजना के तहत खाता खुलवाने पर आपको रूपे एटीएम कार्ड भी दिया जाएगा। यही नहीं 2 लाख रुपये दुर्घटना बीमा कवर भी इस स्कीम के साथ मिलता है। लाभार्थी की मृत्यु की स्थिति में परिवार के अन्य सदस्यों को 30,000 रुपये का जीवन बीमा दिए जाने का भी प्रावधान है। सरकार की ओर से किसी भी लाभकारी योजना के तहत दी जाने वाली राशि इन्हीं खातों में ट्रांसफर की जाती है। यही नहीं अकाउंट खुलने के 6 महीने बाद आपको 10000 रुपये तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी मिल सकती है।

Post a Comment