Lockdown : प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट,राज्यों को दिये सख्त आदेश...पढ़े पूरी खबर

कोरोना वायरस का कहर थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में सरकार ने वायरस से रोकथाम के लिए 3 मई तक इस लॉकडाउन की मियाद को बढ़ा दी है। लॉकडाउन के कारण गरीब और मजदूर तबके के लोग अधिक प्रभावित हुए हैं। रोजाना कमाकर खाने वाले लोगों पर जीविका चलाने का संकट आ गया है। ऐसे में केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को प्रवासी मजदूरों और फंसे हुए लोगों की सुरक्षा, आश्रय और भोजन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है।

(ये भी पढ़े) ट्रकों और मालवाहकों के लिए 20 अप्रैल से खुलेंगी सड़कें, सरकार ने जारी की गाइडलाइन..... पढ़े पूरी खबर
प्रवासी मजदूरों के प्रदर्शनों के बाद लिया गया फैसला
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र और गुजरात में प्रवासी लोगों के प्रदर्शनों के बाद सरकार ने कड़े फैसले लेने के आदेश दिए हैं। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से कहा गया है कि वे अपने सभी जिलों में प्रवासी मजदूरों और फंसे लोगों की गणना कर उनके भोजन और आश्रय करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था करें।
विज्ञप्ति के अनुसार कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखा है कि वे प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षा, आश्रय और भोजन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए विस्तृत दिशानिर्देशों का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित करें।
(ये भी पढ़े) 1.5 करोड़ लोगों को मिला LPG सिलेंडर रिफिल का पैसा , ऐसे चेक करें आपके खाते में आई किस्त या नहीं.......पढ़े पूरी खबर
नहीं थम रहा है संक्रमण के मामले
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में करोना के 1007 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 23 लोगों की मौत हुई है। देश में कुल अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 13,387 तक पहुंच चुकी है, जिसमें से 11,201 सक्रिय मामले हैं वहीं मरने वालों का आंकड़ा 437 है और अबतक 1749 लोग ठीक हो चुके हैं।
(ये भी पढ़े) अब इन लोगों को मिली लॉकडाउन में छूट, कर सकेंगे इन कामों को पूरा......पढ़े पूरी खबर

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted