सेना के जवान ने बर्फ का केक काटकर मनाया बर्थडे, लोग बोले- इंडियन आर्मी को सलाम...वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रही है जिसे लोग जमकर शेयर कर रहे हैं। इस वीडियो में एक भारतीय सैनिक का जन्मदिन मनाया जा रहा है जिसमें जवान के साथी घेरा बनाकर 'बर्फ केक' काट रहे हैं और साथी जवान को उसके जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। 14-सेकंड की इस वीडियो क्लिप को रविवार को पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीटर पर साझा किया और लोग जमकर इसे शेयर कर कमेंट कर रहे हैं।

(ये भी पढ़े) अब खुलेंगे स्कूल, 6 चरणों में होगी पढ़ाई, लागू होगा ऑड-ईवन नियम....पढें पूरी गाइडलाइन 

सहवाग ने शेयर किया 

सहवाग ने ट्विटर पर लिखा, 'एक सैनिक अपने जन्मदिन का जश्न मना रहा है। स्नो केक (बर्फ का केक) की सुंदरता भूल जाओ, जो केवल एक सैनिक ही जानता है। इनके बलिदान को बताने के लिए कोई शब्‍द नहीं है जिस कि परिभाषित किया जा सके।'

(ये भी पढ़े) यूपी में लागू हुआ लॉकडाउन, गाड़ी और बाइक चालकोंके लिये नई गाइडलाइन जारी.....घर से निकलने से पहले पढ़ना जरूरी

8 लाख लोग अभी तक दे चुके हैं

अभी तक इस वीडियो को 6 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं जबकि लगभग 12 हजार लोग सहवाग के इस ट्वीट को रिट्वीट कर चुके हैं जबकि 82 हजार लोग लाइक कर चुके हैं। इतना ही नहीं 729 लोग कमेंट भी कर चुके हैं। फरहान नाम के एक यूजर ने रिप्लाई करते हुए लिखा, 'हौसला बारूद रखते हैं, वतन के कदमों में जान मौजूद रखते हैं, हस्ती तक मिटा दें दुश्मन की ये फौजी हैं फौलादी जिगर रखते हैं।'

(ये भी पढ़े) कोरोना का कहर, देश के 5 राज्यों में फिर से लगा LOCKDOWN....पढें नई गाइडलाइन

एक यूजर ने लिखा, 'उनकी खुशी विलासिता में नहीं है, यह देश के लिए बलिदानों के कर्ज तले है! हमें हमेशा से ही उन पर गर्व है। यह केवल हमारी सेना की भावना है। वीडियो शानदार है। जन्मदिन मुबारक हो, सरजी ... भगवान इन्हें खुश रखे।'

हिंदुस्तान पत्रिका पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें।





0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted