(ये भी पढ़े) अब खुलेंगे स्कूल, 6 चरणों में होगी पढ़ाई, लागू होगा ऑड-ईवन नियम....पढें पूरी गाइडलाइन
सहवाग ने शेयर किया
सहवाग ने ट्विटर पर लिखा, 'एक सैनिक अपने जन्मदिन का जश्न मना रहा है। स्नो केक (बर्फ का केक) की सुंदरता भूल जाओ, जो केवल एक सैनिक ही जानता है। इनके बलिदान को बताने के लिए कोई शब्द नहीं है जिस कि परिभाषित किया जा सके।'
(ये भी पढ़े) यूपी में लागू हुआ लॉकडाउन, गाड़ी और बाइक चालकोंके लिये नई गाइडलाइन जारी.....घर से निकलने से पहले पढ़ना जरूरी
8 लाख लोग अभी तक दे चुके हैं
अभी तक इस वीडियो को 6 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं जबकि लगभग 12 हजार लोग सहवाग के इस ट्वीट को रिट्वीट कर चुके हैं जबकि 82 हजार लोग लाइक कर चुके हैं। इतना ही नहीं 729 लोग कमेंट भी कर चुके हैं। फरहान नाम के एक यूजर ने रिप्लाई करते हुए लिखा, 'हौसला बारूद रखते हैं, वतन के कदमों में जान मौजूद रखते हैं, हस्ती तक मिटा दें दुश्मन की ये फौजी हैं फौलादी जिगर रखते हैं।'
(ये भी पढ़े) कोरोना का कहर, देश के 5 राज्यों में फिर से लगा LOCKDOWN....पढें नई गाइडलाइन
एक यूजर ने लिखा, 'उनकी खुशी विलासिता में नहीं है, यह देश के लिए बलिदानों के कर्ज तले है! हमें हमेशा से ही उन पर गर्व है। यह केवल हमारी सेना की भावना है। वीडियो शानदार है। जन्मदिन मुबारक हो, सरजी ... भगवान इन्हें खुश रखे।'
Post a Comment