किसानों के लिए बड़ी खबर, मोदी सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस.....ऐसे उठायें फायदा

केंद्र सरकार ने किसानों के उत्थान एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए तमाम प्रयाश शुरू किये है ताकि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो सके। इस ओर कृषि मंत्री भी लगातार ध्यान दे रहे है। इसी कड़ी में शनिवार को कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज देश के सभी राज्यों के कृषि मंत्रियों ,अधिकारीयों से डिजिटल मीटिंग कर वस्यक विचार विमर्श किया ताकि किसानों की आय में बृद्धि की जा सके।


केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री ने 10,000 कृषक उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के गठन और संवर्धन के लिए नए परिचालन दिशानिर्देशों पर एक पुस्तिका जारी की। राज्यों के साथ बातचीत के दौरान प्रमुख कार्यान्वयन मुद्दों पर चर्चा की गई। डिजिटल मीटिंग में कृषि मंत्री सिंह तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत के लिए २० हजार करोड़ रूपये का पैकेज देकर देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए ठोस प्रयाश किया है।

(ये भी पढ़े) मोदी सरकार ने खोला पिटारा, 7 करोड़ लोगों को मिलेगा LPG सिलेंडर....ऐसे करे अप्लाई

उन्होंने कहा कि इस निधि का उपयोग फसल उत्पादन की बर्बादी से बचने के लिए फसल के बाद के बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए किया जाएगा, जो वर्तमान में कुल उपज का लगभग 15-20% है। उन्होंने कटाई के बाद के प्रबंधन से संबंधित व्यवहार्य परियोजनाओं में निवेश के लिए एक मध्यम-लंबी ऋण वित्तपोषण सुविधा जुटाने के लिए कृषि अवसंरचना कोष का उपयोग करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

हिंदुस्तान पत्रिका पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें।


0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted