लॉकडाउन में किसानों के लिए आई बड़ी खुशखबरी! किसान क्रेडिट कार्ड पर मिलेगी ये छूट....

किसानों की मदद के लिए सरकार कई स्कीम चलाती है इसमें से एक किसान क्रेडिट कार्ड (KCC-Kisan Credit Card) है इसके जरिए किसानों को 1.6 लाख रुपये का लोन बिना गारंटी के दिया जाता है वहीं, 3 साल में किसान इसके जरिए 5 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं। 


इस कार्ड में ब्याज (Interest Rates) दर भी बेहद कम 4 फीसदी सालाना है लेकिन अब 7 करोड़ किसानों को बड़ी राहत देते हुए केसीसी पर लिए गए लोन (Agri loan) के भुगतान की तारीख आगे बढ़ाकर जल्द 31 अगस्त किया जा सकता है. क्योंकि आरबीआई ने इसकी छूट दे दी है। हालांकि, बैंकों के पास अभी तक अधिसूचना नहीं पहुंची है।

इसीलिए किसानों को इसकी जानकारी नहीं मिली है। फिलहाल, अभी इसकी अंतिम तारीख 31 मई है जो पहले 31 मार्च से बढ़ाई गई थी। इससे क्या होगा- इसका मतलब साफ है कि किसान केसीसी कार्ड के ब्याज को सिर्फ 4 प्रतिशत प्रति वर्ष के पुराने रेट पर ही भुगतान कर सकते हैं। कोरोना वायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) में किसानों को राहत देने के लिए यह निर्णय लिया गया है। खेती-किसानी के लिए केसीसी पर लिए गए तीन लाख रुपये तक के लोन की ब्याजदर वैसे तो 9 फीसदी है।

(ये भी पढ़े) लॉकडाउन: स्कूल-कॉलेजों के खोलने को लेकर केंद्र सरकार की ओर से आया ये बड़ा बयान.....पढें पूरी खबर

लेकिन सरकार इसमें 2 परसेंट की सब्सिडी देती है। स तरह यह 7 फीसदी पड़ता है। लेकिन समय पर लौटा देने पर 3 फीसदी और छूट मिल जाती है. इस तरह इसकी दर ईमानदार किसानों के लिए मात्र 4 फीसदी रह जाती है। आमतौर पर बैंक किसानों को सूचित कर 31 मार्च तक कर्ज चुकाने के लिए कहते हैं। अगर उस समय तक कर्ज का बैंक को भुगतान नहीं करते हैं तो उन्हें 7 फीसदी ब्याज देना होता है। 

हिंदुस्तान पत्रिका पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें।





0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted