कंपनी की ओर से जारी बयान में स्पष्ट किया गया है कि कंपनी ये उड़ाने केवल उन लोगों के लिए शुरू कर रही है, जो विएशों से वापस आए है। विदेशों से आए लोगों को उनके गृह राज्य पहुंचाने के लिए एयर इंडिया अपनी सेवाएं शुरू कर रहा है। टिकट की बुकिंग आज शाम 5:00 बजे से शुरू हो गई है।
दरअसल, विदेश में फंसे यात्री जब भारत लौट रहे हैं, तो उनके सामने सबसे बड़ी समस्या ये है कि वह अपने गृह राज्य कैसे पहुंचे। ऐसे में एयर इंडिया उन्हें उनके गृह राज्य पहुंचाने के लिए घरेलू उड़ानों का संचालन शुरू कर रही है।
चल रहा है ‘वंदे भारत’ मिशन
गौरतलब है कि कोरोना संकट के बीच भरात सरकार का मिशन ‘वंदे भारत’ जारी है, जिसके तहत विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने का काम जारी है। वंदे भारत मिशन के दूसरे चरण में 31 देशों से 30,000 भारतीयों की स्वदेश वापसी होगी। इसके लिए 16 मई से 22 मई के बीच 149 विमानों का संचालन किया जाएगा।
वंदे भारत मिशन के पहले चरण में एयर इंडिया और उसकी अनुषंगी एयर इंडिया एक्सप्रेस 7 मई से 14 मई के बीच 64 विमानों का परिचालन किया। इसके तहत 12 देशों से 14,800 भारतीयों को स्वदेश वापस लाया गया है। हालांकि, इसके लिए उनसे किराया वसूला गया है।
(ये भी पढ़े) लॉकडाउन के बीच मोदी सरकार ने 80 करोड़ लोगों को दी बड़ी खुशखबरी.....पढें पूरी खबर
इन देशों के लिए शुरू हुई बुकिंग
एयर इंडिया भारत से अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, फ्रेंकफर्ट, पेरिस और सिंगापुर तक वंदे भारत मिशन के दूसरे चरण के लिए चुनिंदा उड़ानों पर गुरुवार शाम को बुकिंग शुरू कर दी है। इन उड़ानों में केवल उक्त देशों के यात्री यात्रा कर सकेंगे।
(ये भी पढ़े) कोरोना के बीच Adhar Card को लेकर आयी बड़ी खबर..... पढ़ना बेहद जरूरी
एयर इंडिया ने ट्विटर पर बताया कि भारत से अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया के कुछ चुनिंदा गंतव्यों तथा फ्रेंकफर्ट, पेरिस एवं सिंगापुर की यात्रा करने के लिए एयर इंडिया की वेबसाइट पर बुकिंग शुरू की गई है।
Post a Comment