ग्रीन और यलो जोन में शुरू होंगे उद्योग
एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक ग्रीन जोन और यलो जोन में उद्योग शुरू किए जाएंगे। ग्रीन जोन वह क्षेत्र है जहां कोरोना का एक भी मामला अब तक सामने नहीं आया है, जबकि यलो जोन वह है जहां पिछले 14 दिनों में कोई नई मामला सामने नहीं आया। इन दोनों ही क्षेत्रों में पड़ने वाले उद्योगों को शुरू किया जाएगा। यहां काम करने वाले कामगारों की थर्मल स्क्रीनिंग, सोशल डिस्टेंसेंग, मास्क पहनना और सैनीटाइजर सहित अन्य मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा।
सभी डीएम को दिए गए ये निर्देश
मुख्य सचिव आरके तिवारी ने सभी डीएम को निर्देश जारी किया है, जिसके मुताबिक कोविड-19 के कारण घोषित लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को यथाशीघ्र प्रारम्भ कराए जाने का निर्देश दिया गया है।
(ये भी पढ़े) सीएम योगी ने दिए लॉक डाउन बढ़ाने के संकेत.....पढें पूरी खबर
मुख्य सचिव ने कहा है कि हॉटस्पॉट और कन्टेंनमेंट क्षेत्र से बाहर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को ही चलाने की अनुमति दी जाए। जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त द्वारा स्थानीय चिकित्साधिकारियों के साथ समय-समय पर इन उद्योगों का निरीक्षण कर सोशल डिस्टेन्सिंग एवं सेनेटाइजेशन आदि के निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराया जाए। इन इकाइयों के कर्मचारियों की थर्मल स्कैनिंग कराने के साथ-साथ रेंडम आधार पर कुछ कर्मचारियों का आरटी-पीसीआर टेस्ट भी कराया जाए।
(Click Here) खबरों को Live देखने के लिये Youtube पर Subscribe करे
(Click Here) हमसे जुड़े रहने के लिये Facebook पर Follow करे
(Click Here) लाइव उपडेट के लिये Twitter पर Follow करे
(ये भी पढ़े) अक्षय कुमार ने फिर बढ़ाए मदद के हाथ, दिया करोडों का दान......पढ़े पूरी खबर
(ये भी पढ़े) सलमान खान ने 7000 मजदूरों के खाते में ट्रांसफर किए पैसे, पूरा किया वादा.....पढें पूरी खबर
(ये भी पढ़े देश में कहीं भी फंसे लोगों के लिए मसीहा बना योगी सरकार का कंट्रोल रूम....पढ़े पूरी खबर
(ये भी पढ़े मजदूर और श्रमिक अपने घर जा सकेंगे, यहां देखें हेल्पलाइन नंबर......पढ़े पूरी खबर
Post a Comment