Lockdown : कोरोना संकट के बीच अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिए ये पांच मंत्र

कोरोना संक्रमण के कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लॉकडाउन की अवधि को तीन मई तक बढ़ा दिया है। इस प्रकार पीएम ने 21 दिनों के बाद 19 दिनों के लिए ये अवधि बढ़ाई थी। कोरोना वायरस के कारण ही प्रोफेशनल्स की जिंदगी में उल्लेखनीय बदलाव देखने को मिला है। 


LinkedIn पर एक पोस्ट लिखकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि कोरोना वायरस के कारण ही इस सदी के तीसरे दशक की बहुत उथल-पुथल भरी शुरुआत हुई है।  इस कारण प्रोफेशनल्स की जिंदगी में उल्लेखनीय बदलाव देखने को मिले हैं। लॉकडाउन की अवधि में हमारे लिए घर नए ऑफिस बन गए हैं। भारत दुनिया को नई राह दिखाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस पोस्ट में नए बिजनेस मॉडल्स और वर्क कल्चर को अंग्रेजी के पांच स्वर अक्षरों (ए, ई, आई, ओ और यू) में परिभाषित किया है।

(ये भी पढ़े) लॉकडाउन में आने जाने के लिए इस तरह से अप्लाई करें ई-पास

पीएम मोदी ने इस पोस्ट में अडेप्टेबिलिटी (अनुकूलता), एफिशिएंसी (दक्षता), इन्क्लूसिविटी (समावेशिता), अपॉच्र्युनिटी (अवसर) और यूनिवर्सलिजम (सार्वभौमिकता) के माध्यम से नए बिजनस और वर्क कल्चर के लिए जरूरी बिंदुओं का जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के समाप्त होने के बाद ये पांचों पहलू किसी भी बिजनेस मॉडल के अहम हिस्सा होंगे।  

 (Click Here) खबरों को Live देखने के लिये Youtube पर Subscribe करे


(Click Here) हमसे जुड़े रहने के लिये Facebook पर Follow करे

(Click Here) लाइव उपडेट के लिये Twitter पर Follow करे

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted