राजस्थान : इन 15 जिलों में कोरोना की दूसरी लहर ने मचायी तबाही,सरकार ने लिया सख्त फैसला

राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी हैं और राजधानी जयपुर सहित पन्द्रह जिलों में इसका असर अधिक देखने को मिल रहा है। हालांकि राज्य सरकार इसके नियंत्रण के लिए जरुरी एवं सख्त कदम उठा रही है।
चिकित्सा विभाग के अनुसार नये मामले करीब साढ़े पांच हजार से अधिक आने लगे हैं और सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर चालीस हजार को पार कर गई हैं। इसका सर्वाधिक असर जयपुर में देखा जा रहा है 


जहां मंगलवार शाम तक 987 नये मामले सामने आये। इसी तरह जोधपुर में 770, उदयपुर में 729 एवं कोटा में 616 नये मामले सामने आये। राज्य के अजमेर में 239, पाली में 206 एवं डूंगरपुर में 201 नये मामले आये। इसके अलावा अलवर, बारां, भीलवाड़ा, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही एवं टोंक में सौ से अधिक नये मामले सामने आये। 


शेष जिलों में कोरोना का ज्यादा प्रभाव नहीं हैं। प्रदेश में केवल चुरु जिला ऐसा हैं जहां मंगलवार को कोई नया मामला सामने नहीं आया जबकि राज्य में 5528 नये मामले आये। 


राज्य में दूसरी लहर के तेजी से बढ़ने से जहां सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 40 हजार 690 पहुंच गई वहीं इससे 28 और लोगों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 2979 हो गई।

हिंदुस्तान पत्रिका पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted