HomeRajasthanराजस्थान में 21 मई तक धारा 144 लागू ,राज्य सरकार ने जारी किए दिशा निर्देश, पढ़ना बेहद जरुरी Rajasthan राजस्थान राजस्थान में 21 मई तक धारा 144 लागू ,राज्य सरकार ने जारी किए दिशा निर्देश, पढ़ना बेहद जरुरी byAuthor0 -April 21, 2021 दिल्ली और महाराष्ट्र के बाद अब राजस्थान में अब कोरोना बेलगाम हो गया है. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12201 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 64 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया है। (ये भी पढ़े) राजस्थान : 3 मई तक लगा लॉकडाउन,जानें Lockdown की पाबंदियां और छूटवहीं, जयपुर में 1875 नए मामले सामने आए, जबकि जोधपुर में सबसे अधिक 17 लोगों की मौत हुई है. कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हुए राजस्थान सरकार ने राज्य में 22 अप्रैल से 21 मई तक सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दिया है. राज्य गृह विभाग ने इसकी जानकारी दी है।(ये भी पढ़े) राजस्थान : 3 मई तक लगा लॉकडाउन,जानें Lockdown की पाबंदियां और छूटराज्य सरकार ने जारी किये ये निर्देश....● राजस्थान सरकार ने मंगलवार को सब्जियां, दूध, किराने का सामान और दवाएं बेचने वाले और 45 या उससे ऊपर के लोगों को प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाए जाने का आदेश दे दिया है।(ये भी पढ़े) राजस्थान : मुख्यमंत्री आवास पर होगी कैबिनेट बैठक, राजस्थान के इन जिलों में लग सकता है Lockdown● राज्य में लॉकडाउन लगा है, लेकिन आवश्यक सेवाओं को संचालित करने की अनुमति है, और इसलिए, सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि उनमें लगे लोग कोरोना फैलाने का कारण न बनें।(ये भी पढ़े) Lockdown : राजस्थान में लॉकडाउन के नियमों में बड़ा बदलाव, मुख्यमंत्री गहलोत ने की अहम बैठक● बैंक कर्मचारियों, उद्योगों में काम करने वाले श्रमिकों, फल और सब्जी और दूध विक्रेताओं, दवा विक्रेताओं, अखबार के फेरीवालों और मीडिया के लोगों को पहले टीका लगाया जाना चाहिए।(ये भी पढ़े) राजस्थान : कोरोना के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिये मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जारी किया सख्त आदेश.....पढ़े पूरी खबर● इनके अलावा, फ्रंट लाइन वर्कर्स (पुलिस, राजस्व, पेयजल, बिजली विभाग के कर्मी) जिनका अभी तक टीकाकरण नहीं हुआ है, लेकिन हॉटस्पॉट क्षेत्रों, प्रतिनियुक्ति क्षेत्रों में नियुक्त किए गए हैं, उनका भी टीकाकरण हो।(ये भी पढ़े) Covid-19: राजस्थान में कोरोना को लेकर बढ़ेगी सख्ती, CM गहलोत ने दिए ये निर्देश...पढ़े पूरी खबर●प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण किया जाना चाहिए,16 जनवरी से राज्य में अब तक 1.13 करोड़ लोगों को टीका लगाया गया है।हिंदुस्तान पत्रिका पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें।
Post a Comment