मामला मण्ड्रेला थाना इलाके के सैनीपुरा गांव का है। सैनीपुरा गांव निवासी रामवतार सैनी (27) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवायी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि शादी के लिए लड़की की तलाश कर रहा था। इस दौरान उसकी मुलाकात सांखण ताल राजगढ़ निवासी मनरूप मेघवाल से हुई।
(येह भी पढ़े) सीकर में शादी के तीन दिन बाद बहन हुई भाई के साथ फरार
मनरूप ने बताया कि उसकी नजरों में एक लड़की है। लेकिन, शादी के लिए डेढ़ लाख रुपए लगेंगे। इसके बाद मनरूप ने लड़की को दिखाने की बात कही। लड़की पंसद आने पर बांकुरा वेस्ट बंगाल निवासी काजल (24) को मण्ड्रेला बुला लिया गया।
काजल अपने परिजनों के साथ मण्ड्रेला पहुंच गई। पीड़ित रामवतार सैनी ने दलाल मनरूप को डेढ़ लाख रुपए दे दिए। 24 नवम्बर 2021 को मण्ड्रेला में एक मंदिर में हिन्दू रीति रिवाज से शादी करवा दी गई। शादी में पीड़ित रामवतार सैनी के परिजनों की ओर से लड़की को गहने और नकदी दी गई।
अचानक 20 जून 2022 को काजल घर से अकेली ही फरार हो गई। काजल घर से सोने-चांदी के जेवरात, नकदी लेकर फरार हुई थी। काजल की तलाश की गई, लेकिन वह नहीं मिली।
इसके बाद दलाल से सम्पर्क किया गया। वह वापस लाने की बात करता रहा, लेकिन काफी दिनों तक नहीं आई। पीड़ित युवक ने बताया कि काजल की मां का फोन आया कि अब वह नहीं आएगी। उसकी दूसरी जगह शादी कर दी गई है।
Post a Comment