जैसा कि मालूम है आईपीएल के लाइव स्ट्रीम का अधिकार भारत में सिर्फ हॉट स्टार के पास है। हाल में खबर आई थी कि Disney+ Hotstar ने भारत में सभी मोबाइल सेवा प्रदाताओं से अपने करार को खत्म कर दिया है और Jio व Airtel सहित किसी भी नेटवर्क सर्विस पर IPL 2020 को लाइव नहीं देखा जा सकेगा।
परंतु 91मोबाइल्स के पास जानकारी है कि अनुबंध तो खत्म हुआ है लेकिन अब भी जियो यूजर्स को कुछ प्लान में IPL 2020 लाइव सर्विस मुफ्त में मिलेगी। Jio मोबाइल यूजर्स 401 रुपये और 2,599 रुपये के पैक में आईपीएल 2020 लाइव सर्विस को मुफ्त में स्ट्रीम कर पाएंगे। वहीं जियो के ब्रॉडबैंड यूजर इस सर्विस का लाभ 849 रुपये वाले सिल्वर प्लान या इससे उपर के रिचार्ज पर पा सकेंगे। हमें यह जानकारी इंडस्ट्री सोर्स के माध्यम से मिली है।
आपको बता दूं कि जियो का 401 प्लान 28 दिनों के लिए वैध होता है और इसमें 90 जीबी का डाटा मिलता है। जियो के इस प्लान में Disney+ Hotstar स्टार की वीआईपी सर्विस एक साल के लिए मुफ्त में दी जा रही है और उसी के तहत आप आईपीएल 2020 को लाइव जियो फोन पर लाइव स्ट्रीम कर पाएंगे।
(ये भी पढ़े) Jio Offer: जन्माष्टमी पर जियो का धमाका, मात्र 141 रुपए में खरीदें JioPhone 2 , जानिए फोन के फीचर्स
ये सर्विसेज़ नई नहीं हैं लेकिन इन पर अनुबंध बरकरार है
जहां तक जियो के ब्रॉडबैंड सर्विस जियो फाइबर की बात है तो इसके तहत कंपनी के 849 रुपये वाले सिल्वर प्लान के अलावा गोल्ड 1,299, डायमंड 2,499, प्लेटिनम 3,999 और टाइटेनियम 8,499 प्लान में भी Disney+ Hotstar स्टार की सर्विस मुफ्त दी जा रही है और जियो फाइबर यूजर अपने टीवी पर आईपीएल 2020 को लाइव स्ट्रीम कर पाएंगे।
(ये भी पढ़े) Jio Offers: जियो का स्वतंत्रता दिवस ऑफर, 5 महीने के लिए फ्री डेटा, कॉल और एसएमएस....ऐसे उठाये फायदा
वहीं जहां तक Disney+ Hotstar स्टार की बात है तो भारत में वीआईपी सर्विस के साथ ही क्रिकेट लाइव स्ट्रीम की सर्विस उपलब्ध है। कंपनी के पास 299 रुपये और 399 मासिक प्लान है इसके अलावा 1,499 का वार्षिक प्लान है और इसी पर आईपीएल को लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है।
रिलायंस जियो के 401 रुपये का प्लान 28 दिनों के लिए वैध है और इसमें डेली के हिसाब से 3 जीबी डाटा दिया जाता है। इसके अलावा कंपनी 6 जीबी अतिरिक्त डाटा प्रदान करती है। प्लान के तहत आपको जियो टू जियो कॉलिंग मुफ्त मिलती है जबकि जियो से दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1,000 मिनट की कॉलिंग दी जाती है। इसके अलावा जियो सावन, जियो टीवी, जियो सिनेमा और डिज़नी+हॉट स्टार और ज़ी3 जैसी सेवाएं मुफ्त है।
Jio 2,599 प्लान
जियो के 2,599 रुपये वाले प्लान की वैधता 365 दिनों अर्थात साल भर के लिए है। इस प्लान में डेली 2 जीबी डाटा मिलता है और अतिरिक्त 10जीबी डाटा मुफ्त दिया जाता है। इस प्लान में भी जियो टू जियो कॉलिंग फ्री है। वहीं जियो से दूसरे नेटवर्क के लिए 12,000 मिनट दिया जाता है। जियो की अन्य सर्विस की तरह इसमें भी जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो सावन जैसी सर्विसेज मिलती हैं इसके साथ ही Disney+ Hotstar भी दिया जाता है।
(ये भी पढ़े) School : स्कूल खुलने की तारीख का हुआ ऐलान,ये रहेगी प्लानिंग..... पूरी गाइडलाइन पढ़ना बेहद जरूरी
Jio Fiber 849 सिल्वर प्लान
जियो फाइबर के Silver Plan का शुल्क 849 रुपये मासिक है और यह 30 दिनों की वैलिडिट के साथ आता है। Jio Fiber Silver Plan में यूजर्स 100 एमबीपीएस की स्पीड से 200GB डाटा मिलती है। इसके अलावा कंपनी 200GB अतिरिक्त डाटा देती है। प्लान में Disney+ Hotstar के साथ ही जी5, वूट, अल्ट बालाजी और शेमारू सहित कइ ओटीटी सर्विस मुफ्त दी जा रही है।
IPL 2020
आईपीएल 2020 का आयोजन इस बार यूएई में 19 सितंबर से किया जा रहा है। यह क्रिकेट टूर्नामेंट 53 दिनों के लिए चलेगा और 10 नवंबर को इसका फाइनल खेला जाएगा। इसमें हर रोज लगभग दो मैचेज खेले जाएंगे जिसमें दोपहर का मैच भारतीय समय अनुसार 3:30 में शुरू होगा जबकि शाम का मैच 7:30 से शुरू होगा।
हिंदुस्तान पत्रिका पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें।
(ये भी पढ़े) किसानों के बैंक अकाउंट में पहुंचने लगा PM Kisan Scheme का पैसा.....नहीं आया तो इन नम्बरों पर करे फोन
(ये भी पढ़े) प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अपना रेजिस्ट्रेशन कराकर ऐसे उठाये फायदा.... पढें विस्तार से
(ये भी पढ़े) PM Kisan Samman Nidhi:2000 रुपये की छठी किस्त जारी, ऐसे चेक करें इस लिस्ट में आपका नाम है या नहीं
Post a Comment