प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम (PM kisan samman nidhi scheme) के तहत 2-2 हजार रुपये अकाउंट में ट्रांसफर करने के बाद सरकार ने 8 करोड़ 55 लाख किसानों को एक मैसेज (SMS) भेजा है. इसमें लिखा गया है, ‘अगस्त से नवंबर तक की 2000 रुपये की सम्मान राशि सीधे आपके बैंक खाते में भेज दी गई है. आशा करता हूं कि हर चार महीने पर मिलने वाली इस राशि से आपको खेती की जरूरतों में मदद मिलेगी. बलराम जयंती की शुभकामनाओं सहित।’
(ये भी पढ़े) PM Kisan Samman Nidhi:2000 रुपये की छठी किस्त जारी, ऐसे चेक करें इस लिस्ट में आपका नाम है या नहीं
सरकार की कोशिश ये है कि किसानों को पैसा भेजकर उन्हें यह एहसास करवाते रहा जाए कि इसे खेती (Farming) में लगाना है. देश में करीब 86 फीसदी लघु एवं सीमांत किसान हैं, जिनकी खेती के लिए सालाना 6000 रुपये की मदद आशा की एक किरण के समान है. कृषि विशेषज्ञ और किसान संगठन इसीलिए इसे बढ़ाकर 24 लाख रुपये तक करने की मांग कर रहे हैं।
(ये भी पढ़े) LPG : सिलिंडर बुकिंग कराने के तरीके में बड़ा बदलाव, अगले माह से केवल इस तरह करा सकेंगे बुकिंग...पढें पूरी खबर
पैसा आया या नहीं, ऐसे करें चेक
● सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग ऑन करें।
●अब दाहिनी तरफ मौजूद 'Farmers Corner' पर जाएं।
● यहां आपको 'Beneficiary Status' का ऑप्शन मिलेगा।
● 'Beneficiary Status' के ऑप्शन पर क्लिक करें।
● अब आपके सामने नया पेज खुलेगा।
● नए पेज पर आप आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर में से कोई एक विकल्प चुनना होगा।
● आपने जिस विकल्प को चुना है, वह नंबर दिए गए स्थान पर डालें।
● अब आपको 'Get Data' के लिंक पर क्लिक करना है. आपके सामने पूरा डेटा आ जाएगा।
(ये भी पढ़े) मोदी सरकार का किसानों के लिये बड़ा ऐलान, कल प्रधानमंत्री लॉन्च करेंगे 1 लाख करोड़ की वित्तपोषण सुविधा...ऐसे उठाये फायदा
FTO दिखे तो समझें आने वाला है पैसा
अगर आपके अकाउंट में स्कीम के तहत 2 हजार रूपये नहीं आए हैं और स्टेटस में एफटीओ (FTO-Fund Transfer Order) लिखा आ रहा है तो समझिए कि पैसा आने ही वाला है. आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. अभी भी बहुत सारे लोगों के अकाउंट में FTO is Generated and Payment confirmation is pending का मैसेज दिखाई दे रहा है. अगर आधार वेरीफिकेशन पेंडिंग हैं तो आपके अकाउंट में पैसा आने में देर लगेगी।
(ये भी पढ़े) PM Kisan Samman Nidhi:2000 रुपये की छठी किस्त जारी, ऐसे चेक करें इस लिस्ट में आपका नाम है या नहीं
सरकार की कोशिश ये है कि किसानों को पैसा भेजकर उन्हें यह एहसास करवाते रहा जाए कि इसे खेती (Farming) में लगाना है. देश में करीब 86 फीसदी लघु एवं सीमांत किसान हैं, जिनकी खेती के लिए सालाना 6000 रुपये की मदद आशा की एक किरण के समान है. कृषि विशेषज्ञ और किसान संगठन इसीलिए इसे बढ़ाकर 24 लाख रुपये तक करने की मांग कर रहे हैं।
(ये भी पढ़े) LPG : सिलिंडर बुकिंग कराने के तरीके में बड़ा बदलाव, अगले माह से केवल इस तरह करा सकेंगे बुकिंग...पढें पूरी खबर
पैसा आया या नहीं, ऐसे करें चेक
● सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग ऑन करें।
● यहां आपको 'Beneficiary Status' का ऑप्शन मिलेगा।
● 'Beneficiary Status' के ऑप्शन पर क्लिक करें।
● अब आपके सामने नया पेज खुलेगा।
● नए पेज पर आप आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर में से कोई एक विकल्प चुनना होगा।
● आपने जिस विकल्प को चुना है, वह नंबर दिए गए स्थान पर डालें।
● अब आपको 'Get Data' के लिंक पर क्लिक करना है. आपके सामने पूरा डेटा आ जाएगा।
(ये भी पढ़े) मोदी सरकार का किसानों के लिये बड़ा ऐलान, कल प्रधानमंत्री लॉन्च करेंगे 1 लाख करोड़ की वित्तपोषण सुविधा...ऐसे उठाये फायदा
FTO दिखे तो समझें आने वाला है पैसा
अगर आपके अकाउंट में स्कीम के तहत 2 हजार रूपये नहीं आए हैं और स्टेटस में एफटीओ (FTO-Fund Transfer Order) लिखा आ रहा है तो समझिए कि पैसा आने ही वाला है. आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. अभी भी बहुत सारे लोगों के अकाउंट में FTO is Generated and Payment confirmation is pending का मैसेज दिखाई दे रहा है. अगर आधार वेरीफिकेशन पेंडिंग हैं तो आपके अकाउंट में पैसा आने में देर लगेगी।
हिंदुस्तान पत्रिका पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें।
(ये भी पढ़े) School : स्कूल खुलने की तारीख का हुआ ऐलान,ये रहेगी प्लानिंग..... पूरी गाइडलाइन पढ़ना बेहद जरूरी
Post a Comment