Jio Offers: जियो का स्वतंत्रता दिवस ऑफर, 5 महीने के लिए फ्री डेटा, कॉल और एसएमएस....ऐसे उठाये फायदा

Jio Independence Day offers 2020 : रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने कंपनी के स्वतंत्रता दिवस ऑफर के तहत JioFi 4G वायरलेस हॉटस्पॉट की खरीदने वालों को 5 महीने तक मुफ्त डेटा और जियो टू जियो (Jio-to-Jio) कॉल की पेशकश कर रहा है। JioFi की कीमत 1,999 रुपए है।

(ये भी पढ़े) Sarkari Yojna : मोदी सरकार बेरोजगारों को 6 महीने तक देगी 50% SALARY.....ऐसे करे आवेदन

इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए, ग्राहकों को सबसे पहले JioFi के लिए मौजूदा प्लान में से एक खरीदना होगा। रिलायंस डिजिटल स्टोर से JioFi हॉटस्पॉट खरीदे जाने के बाद और Jio सिम एक्टिव किया जाता है। ग्राहक डिवाइस पर एक्टिव होने के लिए उपलब्ध JioFi प्लान में से किसी भी एक को चुन सकते हैं। JioFi डिवाइस में एक्टिवेटेड सिम डालने के बाद सेलेक्ट किया गया प्लान एक घंटे में शुरू होता है। MyJio App के जरिये से योजना की एक्टिवेशन स्टेटस की जांच की जा सकती है। JioFi डिवाइस को कंपनी की वेबसाइट से ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है।

Jio का सबसे सस्ता ऑफर

रिलायंस जियो के JioFi 4G का सबसे सस्ता ऑफर 199 रुपए से शुरू होता है। जो प्रतिदिन 1.5GB डेटा देता है और 28 दिनों के लिए वैलिड है। जियो प्राइम मेंबरशिप का लाभ उठाने के लिए आप 99 रुपए का एक्स्ट्रा देकर प्रति दिन 1.5GB डेटा, जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉल्स, 1000 कॉल जियो टू जियो अन्य मोबाइल नेटवर्क 28 दिनों के लिए और 140 दिनों के लिए 100 नेशनल SMS प्रति दिन।

रिलायंस जियो के JioFi 4G का दूसरा ऑफर 249 रुपए का है। जो 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 2GB डेटा देता है। यहां भी, इस ऑफर में भी आप प्राइम मेंबरशिप का लाभ उठाने के 99 रुपए एक्स्ट्रा देकर प्रतिदिन 2GB, अनलिमिटेड जियो टू जियो कॉल्स, दूसरे नेटवर्क पर 1000 मिनट 28 दिनों को लिए और 100 एसएमएस 112 दिनों के लिए प्राप्त कर सकते हैं।

(ये भी पढ़े) प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अपना रेजिस्ट्रेशन कराकर ऐसे उठाये फायदा.... पढें विस्तार से

Jio का तीसरा ऑफर

रिलायंस जियो के JioFi 4G का तीसरा ऑफर 349 रुपए का है। और 28 दिनों के लिए रोज 3GB डेटा मिलता है। रुपये के साथ। इस ऑफर में भी आप प्राइम मेंबरशिप का लाभ उठाने के 99 रुपए एक्स्ट्रा देकर प्रति दिन 3GB डेटा, 28 दिनों के लिए जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉल्स, दूसरे मोबाइल नेटवर्क पर 1000 मिनट 28 दिनों के लिए कॉल और 84 दिनों के लिए 100 नेशनल SMS प्रति दिन मिलता है।

हिंदुस्तान पत्रिका पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें।




0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted