स्टूडेंट्स को लेकर राजस्थान सरकार ने लिया बड़ा निर्णय, छात्रों में खुशी की लहर

राजस्थान सरकार कोरोना महामारी से बचाव के लिए जहां लगातार रणनीति पर काम कर रही है। वहीं दूसरी ओर कोरोना से बचाव के लिए भी जागरूकता का काम भी किया जा रहा है। राजस्थान सरकार ने कोविड-19 को देखते हुए प्रदेश के विश्वविद्यालओं और कॉलेजों की परीक्षाओं से जुड़ा बड़ा निर्णय लिया है। राज्य के विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और तकनीकी शिक्षण संस्थानों में यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों की सभी परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया गया है। सभी विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रोन्नत किया जाएगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया। राजस्थान सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले के अनुसार, सभी छात्रों को बिना किसी परीक्षा के अगली कक्षा में प्रोमोट कर दिया जाएगा। इस निर्णय के बारे में जानकारी देते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए इस वर्ष उच्च और तकनीकी शिक्षा के यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं आयोजित नहीं कराई जाएंगी।

सभी छात्र-छात्राओं को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रोमोट किया जाएगा। प्रोमोट होने वाले छात्र-छात्राओं के मूल्यांकन के विषय में मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से कुछ दिनों में जारी होने वाले दिशा-निर्देशों का अध्ययन कर निर्णय लिया जाएगा।

हिंदुस्तान पत्रिका पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted