इंडिया ग्लोबल वीक 2020 को संबोधित करेंगे PM मोदी, इस बार देंगें खास संदेश

कोरोना संकट और चीन के साथ सीमा मुद्दे पर बने तनावपूर्ण हालात के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार वैश्विक स्तर पर भाषण देने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को इंडिया ग्लोबल वीक 2020 के उद्घाटन अवसर पर भाषण देंगे जिसमें दुनियाभर के 30 देशों के 5 हजार से ज्यादा प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है। तीन दिन तक चलने वाली इस वर्चुएल कॉन्फ्रेंस की थीम है बी द रिवाइवल: इंडिया एंड अ बेटर न्यू वर्ल्ड। उम्मीद की जा रही है कि पीएम का संबोधन भारत के व्यापार और विदेशी निवेश की संभावनाओं पर केंद्रित होगा।

इंडिया इंक ग्रुप के चेयरमैन और सीईओ मनोज लाडवा ने कहा, 'जैसा कि विश्व कोविड-19 की छाया से बाहर निकलने के लिए संघर्ष कर रहा है, भारत अपनी अपार प्रतिभा, अपनी तकनीकी क्षमता और नेतृत्व के लिए बढ़ती चाह के साथ वैश्विक मामलों में एक केंद्रीय भूमिका निभा रहा है।

मुझे विश्वास है कि भारतीय प्रधानमंत्री का दुनिया को दिया जाने वाला संदेश नई शुरुआत करने से संबंधित होगा।'

इस तीन दिवसीय सम्मेलन में विदेश मंत्री एस.जयशंकर, रेल व वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, नागरिक उड्डयन व शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी, सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद और स्किल डेवलेपमेंट मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय भी शामिल होंगे। ब्रिटेन की ओर से प्रिंस चार्ल्स इस कार्यक्रम में एक विशेष संबोधन देंगे। इनके अलावा विदेश मंत्री डोमिनिक राब, गृह मंत्री प्रीति पटेल, स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक और अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री लिज ट्रस भी वैश्विक स्तर पर संबोधित करेंगे।

हिंदुस्तान पत्रिका पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted