बच्चन परिवार कोरोना की चपेट में
अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अभिषेक बच्चन ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया और वे भी कोरोना पॉजिटिव निकले. इसके बाद बच्चन परिवार के बाकी सदस्यों का भी कोरोना टेस्ट किया गया।
(ये भी पढ़े) कोरोना का कहर, देश के 5 राज्यों में फिर से लगा LOCKDOWN....पढें नई गाइडलाइन
इसमें एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं. बच्चन परिवार में बस जया बच्चन ही कोरोना निगेटिव पाई गईं.
अनुपम खेर का परिवार भी चपेटे में
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर का परिवार भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है. एक्टर ने खुद इस बात की जानकारी ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए दी।
उन्होंने बताया कि उनकी मां दुलारी खेर और भाई राजू खेर भी कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा अनुपम खेर के घर से उनकी भाभी और भांजी की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है।
(ये भी पढ़े) यूपी में लागू हुआ लॉकडाउन, गाड़ी और बाइक चालकोंके लिये नई गाइडलाइन जारी.....घर से निकलने से पहले पढ़ना जरूरी
टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी की फेम एक्टर पार्थ समथान ने भी अपना कोरोना का टेस्ट कराया और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद से कसौटी जिंदगी की सीरियल की शूटिंग को रोक दिया गया है।
उंगली फेम एक्ट्रेस रेचल व्हाइट कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं. ट्विटर के जरिए उन्होंने इस बात की जानकारी साझा की है. वे फिलहाल होम क्वारनटीन में हैं।
बालाजी टेलीफिल्म्स की एग्जिक्यूटिव वाइज प्रसिडेंट तनुश्री दासगुप्ता भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई हैं. उन्होंने अपनी हेल्थ को लेकर अपडेट दिया है. वे अस्पताल में एडमिट हैं और जल्द छूटेंगी।
Post a Comment