10 से 16 जुलाई तक दानापुर मंडल कार्यालय बंद
दानापुर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी पृथ्वी राज ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान स्टेशन तक आने-जाने में कोई परेशानी न हो इसके लिए स्टेशनों से ऑटो का परिचालन जारी रहेगा। यात्रियों का टिकट ही उनका पास होगा। वहीं संक्रमण के फैलाव को देखते हुए दानापुर मंडल रेल कार्यालय को 10 से 16 जुलाई तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
पहले की तरह जारी रहेगा विमानों का परिचालन
पटना जिले में लागू लॉकडाउन के दौरान विमानों के परिचालन पर कोई विशेष असर नहीं पड़ेगा। अनलॉक-1 की तरह विमानों का परिचालन सामान्य तौर पर होता रहेगा। यात्रियों को घर से आने अथवा घर तक जाने के लिए ऑटो रिक्शा का परिचालन होता रहेगा। निजी वाहनों से भी यात्री एयरपोर्ट तक आ-जा सकते हैं। टिकट ही उनका लॉकडाउन पास होगा। विमानों से आने वाले यात्रियों को क्वारंटाइन रहना होगा अथवा नहीं इस पर गुरुवार को निर्णय लिया जाएगा।
हिंदुस्तान पत्रिका पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें।
Post a Comment