49 रुपए और 69 रुपए के इन रिचार्ज प्लान्स में यूजर्स को कम खर्च में ज्यादा का फायदा मिलने वाला है. यह प्लान्स ना सिर्फ अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर करेंगे बल्कि डेटा भी देंगे. यह दोनों ही प्लान्स Jio Phone यूजर्स के लिए लाए गए हैं और इनका फायदा उन्हें होगा. अब तक जियो फोन के लिए रिचार्ज प्लान्स 75 रुपए से शुरू होते थे।
49 रुपए वाला प्लान-
इस प्लान की बात करें तो इसमें जियो से जियो अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा यूजर को 250 मिनट्स नॉन जियो नेटवर्क पर कॉल के लिए दिए जाते हैं, साथ ही 25 मैसेज भी मिलते हैं. इसके अलावा प्लान में यूजर्स को 2 GB डेटा मिलता है साथ ही जियो एप्स का कॉम्प्लीमेंट्री सबस्क्रिपशन दिया जाता है. इस प्लान की वैधता 14 दिन की होगी।
69 रुपए वाला प्लान-
इस प्लान की बात करें तो इसमें यूजर को 49 वाले प्लान की ही तरह कॉलिंग और मैसेज मिलते हैं वहीं इंटरनेट के मामले में इसमें 7 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है. जियो एप्स का कॉम्प्लीमेंट्री सबस्क्रिपशन मिलता है और इस प्लान की भी वैधता 14 दिन की है।
हिंदुस्तान पत्रिका पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें।
Post a Comment