PM मोदी को धमकी देने वाली ये सिंगर छोड़ना चाहती है पाकिस्तान, कहा- 'इंडियन ज्यादा अच्छे हैं'

पाकिस्तानी सिंगर रबी पीरजादा (Rabi Pirzada) ने म्यूजिक की दुनिया को काफी पहले ही बॉय-बॉय कर दिया था और अब वो पाकिस्तान (Pakistan) छोड़ने की बात कर रही है. सोशल मीडिया (Social media) पर काफी एक्टिव रहने वाली रबी पीरजादा ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया है. जिसके बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं. रबी ने भारत और पाकिस्तान की तुलना करते हुए एक पोस्ट लिखा है.उन्होंने एक ट्वीट में लिखा था कि पाकिस्तान और भारत के लोगों में यही फर्क है कि भारतीय कभी मेरी बुराई नहीं करते. इसके आगे सिंगर अदनान सामी से बात करते हुए रबी पीरजादा ने लिखा कि लोग उनकी आवाज और टैलेंट के लायक नहीं हैं.

साथ ही वे बोलीं कि वो भी एक दिन पाकिस्तान छोड़ देंगी. रबी पीरजादा के ट्वीट का जवाब देते हुए सिंगर अदनान सामी ने लिखा- मैं दुआ करता हूं कि अल्लाह आपकी हमेशा रक्षा करे. आप जहां भी रहें खुश और तंदुरुस्त रहें.

अदनान सामी से मांगी माफी रबी के इस ट्वीट के बाद यूजर्स ने काफी दुख जाहिर किया है और कुछ लोगों ने तो रबी को खरी खोटी तक सुना दी. हालांकि इसका रबी पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा. उन्होंने इसके बाद एक और ट्वीट किया. इसमें उन्होंने अदनान सामी को बोला- 'हमने हमेशा आपको गलत समझा और आप पर उन बातों का इल्जाम लगाया जो आपने कभी की ही नहीं. आज जब मेरे साथ ये हुआ तो मुझे समझ आया कि आपको कैसा लगता होगा. मैं आपसे माफी मांगती हूं अदनान भाई.'

इस ट्वीट के बाद अदनान सामी ने रबी को समझाया और लिखा कि वो अपनी मर्जी से अपनी जिंदगी जियें.

डिलीट किए कुछ ट्वीट्स
हालांकि अदनान से रिप्लाई आने के कुछ देर बाद रबी ने अपने सभी ट्वीट्स को डिलीट कर दिया. जिन लोगों ने पाकिस्तान छोड़ने की बात पर रबी को खरी खोटी सुनाई थी, उन्हें सफाई देते हुए रबी ने एक और पोस्ट लिख डाला. ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'पाकिस्तान मेरी पहचान है. मैंने कुछ नेगेटिव लिखा और वो सोशल मीडिया और अख़बारों में वायरल हो गया. मैंने उसे डिलीट कर दिया और दोबारा कुछ पोस्ट किया लेकिन किसी को फर्क नहीं पड़ा. क्या हम बदलना नहीं चाहते? पाकिस्तानी आर्मी दुनिया की बेस्ट आर्मी है. मैं दुआ करती हूं.'

प्रधानमंत्री मोदी को दे चुकी हैं धमकी
हालांकि ये कोई पहला मामला नहीं है जब रबी इस तरह सुर्खियों में आई हैं. कुछ वक्त पहले रबी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कुछ आपत्तिजनक ट्वीट किए थे. रबी पीरजादा ने एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया था. इस वीडियो में वो भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सांपों और मगरमच्छों से हमले की धमकी दे रही थीं. इस वीडियो को पोस्ट करने के बाद रबी काफी ट्रोल हुईं थी. हालांकि जब रबी के इस मगरमच्छ और सांप के वीडियो को देखा गया तो पता चला कि ये सभी खिलौने हैं।

हिंदुस्तान पत्रिका पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted