PM किसान सम्मान निधि योजना: 6 हजार रूपयों के साथ-साथ मिलते हैं ये 2 बड़े फायदे...ऐसे करायें रेजिस्ट्रेशन

कोरोना काल में किसानों के लिए लाइफलाइन मानी जाने वाली किसान सम्मान निधि योजना से किसानों को काफी लाभ मिलता हुआ नजर आ रहा है। किसानों को हर वर्ष इस योजना के तहत 6-6 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। किसानों को यह लाभ प्रत्येक 4-4 महीने के अंतराल पर 2-2 हजार रूपये की किस्त सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाती है।

ये लाभ मिलती है
किसानों इस योजना में 6-6 हजार रूपये के साथ दो और बड़ी लाभ मिलती है। किसान इस योजना के तहत किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम और पीएम किसान मानधन योजना का भी लाभ ले सकते हैं। किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत सरकार द्वारा किसानों को क्रेडिट कार्ड दिया जा रहा है।

(ये भी पढ़े) ऑटो, टैक्सी, बसें चलेंगी, दो राज्यों के बीच भी परिचालन, निजी गाड़ियों के लिये पास अनिवार्य.....पढें पूरी खबर

अब तक लगभग 7 करोड़ किसानों को इसका फायदा पहुंच चुका है।इसके अलावा किसानों को पेंशन योजना का लाभ मिलता है।

पीएम किसान मानधन योजना के तहत किसान 36 हजार रूपये तक के पेंशन का लाभ ले सकते हैं। इस योजना का लाभ किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत भी ले सकेंगे। उसके किसानों को निम्न स्टेपों का पालन करना होगा...

(ये भी पढ़े) लॉकडाउन 4: पर्सनल गाड़ी से शहर या राज्य के बाहर जाने के क्या नियम है,यहां जानिए

ऐसे उठाएं इस स्कीम का लाभ

  • इस योजना में असंगठित क्षेत्र के 18 से 40 साल तक की उम्र के कामगार 3 हजार रुपये की इस पेंशन योजना के सदस्य बन सकेंगे।
  • 15,000 रुपय तक मासिक आय वाले कामगारों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • 18 से 40 साल तक की उम्र वाले इस मानधन योजना में शामिल हो सकेंगे।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको प्रति माह सरकार के खजाने में 100 रुपये मासिक 60 साल की उम्र तक जमा कराने होंगे।
  • 29 साल की उम्र में इस योजना से जुड़ने लिए 100 रुपये मासिक 60 साल की उम्र तक देना होगा। अगर कामगार की उम्र 18 साल है तो उसे हर महीने 55 रुपये देने होंगे और यदि आपकी उम्र 40 साल है तो आपको प्रतिमाह 200 रुपये देने होंगे।
  • यही रकम आपको 60 साल के बाद पेंशन के रूप में मिलेगी।
  • (ये भी पढ़े) देश के इन जिलों में लागू होगा सख्त लॉकडाउन, देखें लिस्ट, जानें क्या मिलेगी छूट

    लाभ लेने के लिए ये योग्यता होनी चाहिए
    बता दें, योजना को लाभ किसान के साथ-साथ उसके परिवार में भी कोई इनकम टैक्सदाता नहीं होना चाहिए। योजना का लाभ लेने से कई किसान इसलिए भी वंचित रह जाते हैं क्योंकि उनके घर में कोई टैक्स पे कर रहा होता है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी बनने के लिए किसानों को निम्न योग्यताओं की पूर्ति करनी होती है। इस योजना का लाभ उठाने वाले किसान:-

    (ये भी पढ़े) मेट्रो और बसों में सफर पर तैयार हुईं गाइडलाइंस, जानें- किन नियमों का करना होगा...पढें पूरी खबर

  • किसान के नाम पर खेती वाली भूमि होनी चाहिए
  • किसान का बैंक खाता और आधार कार्ड में एक नाम से एक जैसी स्पेलिंग ही लिखा होना चाहिए
  • इसके अलावा भी कोई जानकारी (जैसे कि पिता का नाम, उम्र, पता इत्यादि) बैंक डिटेल और आधार कार्ड में दी जानकारी से अलग नहीं होना चाहिए
  • किसान किसी भी तरह से इनकम टैक्स दाता नहीं हो व उसकी कोई सरकारी नौकरी न हो
  • किसान इससे पहले किसी भी प्रकार का कोई पेंशन लाभार्थी न हो
  • (ये भी पढ़े) अब बार-बार रिचार्ज करवाने की झंझट से मिलेगा छुटकारा, Reliance Jio ने लॉन्च किया धांसू प्लान

    2019 फरवरी में लाया गया था स्किम
    बता दें, नरेंद्र मोदी सरकार ने 2019 फरवरी में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी। सरकार की ओर से इस तर्क के साथ यह स्कीम लांच किया गया था कि कर्ज की माफी कराना स्थाई समाधान नहीं है इसलिए इस तरह के स्कीम से किसानों को राहत मिल सकेगी और वे कर्ज में डूबने से बच सकेंगे।


    हिंदुस्तान पत्रिका पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें।



    0/Post a Comment/Comments

    Stay Conneted