Lockdown : सरकार ने किसानों के लिये लॉन्च किया ये नया एप्प, अब दूर होंगी सारी दिक्कतें..... ऐसे उठायें पूरा फायदा

कोरोना वायरस महामारी (Corornavirus Pandemic) के प्रसार को रोकने के लिए जारी देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) से किसानों को बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


किसानों की समस्या को दूर करने के लिए सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट (CRRI) ने लॉन्च किया है। इस ऐप के जरिए देश के दूरदराज इलाकों के किसान सप्लाई चेन व ट्रांसपोर्ट की सुविधा से जुड़ सकते हैं। इससे किसानों की फसल की बिक्री व खाद-बीज खरीदने जैसी समस्या समाप्त हो जाएगी। बता दें कि सरकार ने 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दी है।

किसानये भी पढ़े) प्राइवेट नौकरी वालों को मोदी सरकार देगी तोहफा! ला रही यह 3 महत्वपूर्ण कानून.....पढ़े पूरी खबर

 सभा ऐप का लक्ष्य किसानों को सबसे किफायती व समय पर सहायता प्रदान करना है। आवेदन के उपयोग से उनके फायदा मार्जिन को बढ़ाने में मदद मिलेगी, क्योंकि यह बिचौलियों के हस्तक्षेप को कम करेगा व किसानों को सीधे संस्थागत खरीदारों से जोड़ेगा।   

(ये भी पढ़े) महिला जनधन खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, खाते में आएंगे इतने रुपये....अपना बैलेंस ऐसे देखें

किसान सभा ऐप किसानों, ट्रांसपोर्टरों, कीटनाशक और उर्वरक डीलरों, कोल्ड स्टोर व गोदाम मालिक जैसे सेवा प्रदाताओं को आवश्यकता पड़ने पर आपस में जोड़कर उनके कार्य को सरल बनाता है। किसान सभा ऐप उन लोगों के लिए भी एक मंच प्रदान करता है जो सीधे किसानों से उनके उत्पाद खरीदना चाहते हैं। किसान सभा ऐप में किसानों / मंडी डीलरों / ट्रांसपोर्टरों / मंडी बोर्ड के सदस्यों / सेवा प्रदाताओं / उपभोक्ताओं के लिए 6 प्रमुख मॉड्यूल हैं।


200 नयी मंडियां ‘ई-नाम’ प्लेटफॉर्म से जुड़ीं
सरकार ने राष्ट्रीय कृषि मार्केट (e-Nam) में 7 राज्यों की 200 व मंडियों को जोड़ दिया है। इसके साथ ही इस प्लेटफार्म से देश भर की 785 मंडियां जुड़ गईं हैं, जिसमें किसी भी हिस्से का कोई किसान अपनी उपज बेच सकता है।

(ये भी पढ़े) क्या भारत में अभी और बढ़ाना पड़ेगा लॉकडाउन......पढ़े एक्सपर्ट की राय

ई-नाम प्लेटफॉर्म से नयी जुड़ने वाली 200 मंडियों में राजस्थान की 94, तमिलनाडु की 27, गुजरात और यूपी की 25-25, ओडिशा की 16, आंध्र प्रदेश की 11 एवं कर्नाटक की 2 मंडियां शामिल हैं। कर्नाटक को पहली बार ई-नाम राज्यों की सूची में जोड़ा गया है। इस मौके पर केंद्रीय कृषि प्रदेश मंत्री कैलाश चौधरी और सचिव संजय अग्रवाल भी उपस्थित रहे।

हिंदुस्तान पत्रिका पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें।


(ये भी पढ़े) कोरोना के बीच Adhar Card को लेकर आयी बड़ी खबर..... पढ़ना बेहद जरूरी

(ये भी पढ़े) बड़े रूटों पर ट्रेन चलाने की तैयारी, दिल्ली-यूपी-हरियाणा और पंजाब पर रेलवे ट्रैक पर टेस्टिंग का काम शुरू


0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted