आज से शुरू हो गए हैं Flights, एयरपोर्ट जाने से पहले गाइडलाइन पढ़ना बेहद जरूरी

आज लगभग दो महीने के लंबे लॉकडाउन (Lockdown) के बाद हवाई यात्राएं दोबारा शुरू हो रही हैं. केंद्र सरकार ने ने 25 मई से देश में लगभग एक तिहाई घरेलू उड़ानों को चालू करने की मंजूरी दे दी है. लेकिन इस बार एयरपोर्ट और फ्लाइट्स के भीतर बिलकुल अलग तरह के नियम होंगे. हम आपको दे रहे हैं अहम जानाकरियां ताकि एयरपोर्ट पहुंच कर पछताना न पड़े।

(ये भी पढ़े)  लॉकडाउन4.0: निजी वाहन चालकों के लिए गृह मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन....पढ़ना बेहद जरूरी

हवाई सफर करने ये हैं नए दिशा-निर्देश

- एयरपोर्ट पर सभी ट्रैवलर्स को चेहरे पर मास्क लगाना होगा

- एयरपोर्ट के प्रथम द्वार के ठीक सामने ई बोर्डिंग पास मशीन रखे होंगे. यहां से बोर्डिंग पास निकालना होगा

- एंट्री सिक्योरिटी को आपना आरोग्य सेतु ऐप और बोर्डिंग पास दिखाना होगा

(ये भी पढ़े) ऑटो, टैक्सी, बसें चलेंगी, दो राज्यों के बीच भी परिचालन, निजी गाड़ियों के लिये पास अनिवार्य.....पढें पूरी खबर

- एयरपोर्ट के एंट्री प्वाइंट पर ही थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. उसके बाद ही तय किया जाएगी कि आप जा सकते हैं या नहीं

- आरोग्य सेतु ऐप आप एयरपोर्ट पर भी कर सकते हैं.

- एयरपोर्ट में खाने पीने की व्यवस्था है, आप यात्रा के लिए खाना पैक करा सकते हैं

- फ्लाइट में प्रवेश से पहले एयरलाइंस भी आपका थर्मल स्कैनिंग कर सकती है।

(ये भी पढ़े) लॉकडाउन 4: पर्सनल गाड़ी से शहर या राज्य के बाहर जाने के क्या नियम है,यहां जानिए

- फ्लाइट के भीतर आपको भोजन नहीं दिया जाएगा.

- एयरपोर्ट के भीतर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा

उल्लेखनीय है कि दिल्ली एयरपोर्ट से करीब 380 विमानों का संचालन होगा. एयरपोर्ट से लगभग 190 विमान रवाना होंगे और करीब 190 विमान यहां उतरेंगे।

हिंदुस्तान पत्रिका पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें।





0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted