31 मई के बाद भी बढ़ सकता है लाॅकडाउन?, मिल रहे ये संकेत......पढें पूरी खबर

इस वक्त देश भर में लाॅकडाउन 4.0 चल रहा है, जो 31 मई तक लागू रहने वाला है। अब लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या लाॅकडाउन 31 मई के बाद भी आगे बढ़ेगा? आपको बता दें कि अभी तक मिल रही खबरों के मुताबिक माना जा रहा है कि सरकार अब लाॅकडाउन को आगे बढ़ाने के मूड में नहीं है, लेकिन जिस तरह का देश में अभी माहौल है, उसे देखकर यही लगता है कि आगे भी नहीं बढ़ेगा।

(ये भी पढ़े)  लॉकडाउन4.0: निजी वाहन चालकों के लिए गृह मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन....पढ़ना बेहद जरूरी

मोदी सरकार का दावा यदि नहीं लेते लॉकडाउन का फैसला तो आज ,,,,
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, NITI Aayog के अध्यक्ष डॉ वीके पॉल और कोविद 19 Task Force के प्रमुख के रूप में एक बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि 'लॉकडाउन हमेशा के लिए नहीं किया जा सकता है, जिस उद्देश्य से गया, हमने उस उद्देश्य को काफी हद तक हासिल किया।

घर जाने के लिए न मिले साधन तो मिलाएं ये फोन नंबर, फौरन सरकार करेगी मदद

(ये भी पढ़े) क्या 31 मई के बाद नहीं बढ़ेगा लॉकडाउ, क्योकि 25 मई से सरकार शुरू कर रहीं हैं ये सुविधाएं...... पढें पूरी खबर

डॉ वीके पॉल के बयान से कयास लगाए जा रहे हैं कि लाॅकडाउन 31 मई को समाप्त हो सकता है। लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन लोगों को अभी लम्बे वक्त तक करना पड़ेगा।

हिंदुस्तान पत्रिका पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें।





0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted