(ये भी पढ़े) लॉकडाउन4.0: निजी वाहन चालकों के लिए गृह मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन....पढ़ना बेहद जरूरी
मोदी सरकार का दावा यदि नहीं लेते लॉकडाउन का फैसला तो आज ,,,,
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, NITI Aayog के अध्यक्ष डॉ वीके पॉल और कोविद 19 Task Force के प्रमुख के रूप में एक बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि 'लॉकडाउन हमेशा के लिए नहीं किया जा सकता है, जिस उद्देश्य से गया, हमने उस उद्देश्य को काफी हद तक हासिल किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, NITI Aayog के अध्यक्ष डॉ वीके पॉल और कोविद 19 Task Force के प्रमुख के रूप में एक बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि 'लॉकडाउन हमेशा के लिए नहीं किया जा सकता है, जिस उद्देश्य से गया, हमने उस उद्देश्य को काफी हद तक हासिल किया।
(ये भी पढ़े) ऑटो, टैक्सी, बसें चलेंगी, दो राज्यों के बीच भी परिचालन, निजी गाड़ियों के लिये पास अनिवार्य.....पढें पूरी खबर
घर जाने के लिए न मिले साधन तो मिलाएं ये फोन नंबर, फौरन सरकार करेगी मदद
(ये भी पढ़े) क्या 31 मई के बाद नहीं बढ़ेगा लॉकडाउ, क्योकि 25 मई से सरकार शुरू कर रहीं हैं ये सुविधाएं...... पढें पूरी खबर
डॉ वीके पॉल के बयान से कयास लगाए जा रहे हैं कि लाॅकडाउन 31 मई को समाप्त हो सकता है। लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन लोगों को अभी लम्बे वक्त तक करना पड़ेगा।
हिंदुस्तान पत्रिका पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें।
(ये भी पढ़े) PM किसान सम्मान निधि योजना: 6 हजार रूपयों के साथ-साथ मिलते हैं ये 2 बड़े फायदे...ऐसे करायें रेजिस्ट्रेशन
(ये भी पढ़े) PM Kisan-प्रवासी मजदूरों के खाते में भी आएंगे पीएम किसान स्कीम के 6000 रुपये....ऐसे करायें रेजिस्ट्रेशन
Post a Comment