Lockdown : PM मोदी ने रातों रातों लिया बड़ा फैसला, इन जिलों में खत्म होगा लॉकडाउन.......पढें पूरी खबर

लॉकडाउन को लेकर देश में कई तरह की चर्चा चल रही है। इसी बिच लॉकडाउन खत्म करने को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई हैं। कोरोना के साथ जंग की तैयारी दुरुस्त रखते हुए पीएम ने अर्थव्यवस्था का पहिया चलाने का संकेत भी दिया ताकि देश को आर्थिक संकट से बचाया जा सके।

(ये भी पढ़े) क्या भारत में अभी और बढ़ाना पड़ेगा लॉकडाउन......पढ़े एक्सपर्ट की राय

चीन से भाग रही कंपनियों का हवाला देते हुए कहा कि संकट के इस काल को अवसर में बदला जा सकता है। इसकी तैयारी की जानी चाहिए। हालांकि इसके बावजूद यह मानकर चलना चाहिए कि सबकुछ ठीक रहा तो भी आधा देश ही खुल पाएगा। दरअसल यह छूट केवल उन्हीं जिलों में मिलेगी जो कोरोना से मुक्त हैं।

पीएम मोदी ने कहां की देश के जो ग्रीन जोन हैं वहां लॉकडाउन खुल सकता हैं। लेकिन लेकिन हवाई सेवा और रेल सेवा के साथ साथ कोरोना रेड जोन एरिया, माल और सिनेमाघर भी बंद रहेंगे। 

(ये भी पढ़े) Railway News: क्या 4 मई से चलेंगी ट्रेन, पढ़िये भारतीय रेल संचालन को लेकर नई खबर

स्कूल -कालेज को खैर लंबे वक्त तक बंद रहेंगे। आखिरी निर्णय अंतिम दिन तक के नतीजों के बाद ही होगा।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted