PM मोदी आज करेंगे जन संवाद, Lockdown 2.0 के बाद पहली बार करेंगे मन की बात

कोरोना काल (CORONAVIRUS) और लॉकडाउन (Lockdown) के बीच देश का हर शख्स ये जानना चाहता है कि पीएम नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) के मन में क्या चल रहा है? इस महामारी से निपटने के लिए पीएम का अगला कदम क्या होगा? पीएम मोदी भी समय-समय पर जनता से संवाद कर उसका हौसला बढ़ाते रहते हैं. इसी कड़ी में पीएम एक बार फिर आज मन की बात (Mann Ki Baat) में देश की जनता से संवाद करने जा रहे हैं।

(ये भी पढ़े) शराब की दुकानें भी आज से खुलेंगी या नहीं, सरकार का बड़ा फैसला....पढ़े पूरी खबर

लॉकडाउन के दौरान आज दूसरी बार रेडियो पर पीएम मोदी जनता से संवाद करेंगे. जबकि लॉकडाउन 2.0 में प्रधानमंत्री मोदी की ये पहली मन की बात होगा।

(ये भी पढ़े) क्या भारत में अभी और बढ़ाना पड़ेगा लॉकडाउन......पढ़े एक्सपर्ट की राय

शनिवार को पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि इस महीने मन की बात के लिए कई व्यावहारिक जानकारियां मिली हैं. कल सुबह 11 बजे जरूर ट्यून करें. 

(ये भी पढ़े) मोदी सरकार का बड़ा फैसला, आज से खुलेंगी सभी दुकानें......पढ़े पूरे नियम

पीएम मन की बात के जरिए कोरोना और लॉकडाउन पर जनता से बात करेंगे. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कोरोना वॉरियर्स से बात कर पीए उनका हौसला बढ़ा सकते हैं।

(Click Here) खबरों को Live देखने के लिये Youtube पर Subscribe करे

(Click Here) हमसे जुड़े रहने के लिये Facebook पर Follow करे

(Click Here) लाइव उपडेट के लिये Twitter पर Follow करे

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted