सूत्रों के मुताबिक मजदूरों की घर वापसी को लेकर केंद्र और राज्य सरकारों के बीच बातचीत चल रही है. कहा जा रहा है कि सबसे पहले उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और फिर उसकी देखादेखी मध्य प्रदेश जैसे राज्यों ने मजदूरों को वापस लाने के प्रयास शुरु कर दिए हैं. सूत्रों के मुताबिक मजदूरों को सीधे घर नहीं भेजा जाएगा. अपने राज्य पहुंचने के बाद सबसे पहले इन्हें किसी खास जगह पर क्वारेंटाइन (Quarantine) किया जाएगा. इसके बाद इन सबको अपने -अपने गांव भेजा जाएगा. यूपी से सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य के बाहर काम करने वाले मजदूरों को वापस लाने की पहल कर अन्य राज्यों को भी ऐसा ही करने के लिए प्रेरित किया है. इसके बाद मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और झारखंड के मुख्यमंत्री (Chief Minister) हेमंत सोरेन अपने राज्यों के श्रमिकों की वापसी की तैयारियों में जुट गए हैं।
(ये भी पढ़े) शराब की दुकानें भी आज से खुलेंगी या नहीं, सरकार का बड़ा फैसला....पढ़े पूरी खबर
उन्होंने इस संबंध में विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात भी की है. पिछले दिनों महाराष्ट्र (Maharashtra) के डिप्टी सीएम अजित पवार ने इन मजदूरों की मदद के लिए रेलमंत्री पीयूष गोयल को चिट्ठी लिखी थी।
(ये भी पढ़े) मोदी सरकार का बड़ा फैसला, आज से खुलेंगी सभी दुकानें......पढ़े पूरे नियम
उन्होंने रेलमंत्री से गुजारिश की थी कि लॉकडाउन (Lockdown) में महाराष्ट्र (Maharashtra) के अलग-अलग शहरों में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जाएं।
(Click Here) खबरों को Live देखने के लिये Youtube पर Subscribe करे
(Click Here) हमसे जुड़े रहने के लिये Facebook पर Follow करे
(Click Here) लाइव उपडेट के लिये Twitter पर Follow करे
Post a Comment