Lockdown : केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, अब सभी कर्मचारियों को मिलेगी ये सुविधा, लाभ उठाने के लिये पढ़े पूरी खबर

केंद्र सरकार ने सभी नियोक्ताओं (Employers) के लिए अपने कर्मचारियों को मेडिकल इंश्योरेंस (Medical Insurance) उपलब्ध कराना अनिवार्य कर दिया है. इसे नियम को लॉकडाउन खुलने के बाद सभी नियोक्ताओं के लिए लागू कर दिया जाएगा. इसके बाद अब हर कंपनी या संस्था को अपने कर्मचारियों मेडिलक इंश्योरेंस की सुविधा देनी होगी।

इरडा ने इंश्योरर्स के लिए जारी की सर्कुलर

इस संबंध में इंश्योरेंस रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDA) ने सभी जनरल और स्टैंडअलोन हेल्थ इंश्योरर से कहा है कि वो व्यक्तिगत और ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस ऑफर करने की तैयार करें. इरडा ने यह कदम इसलिए उठाया ताकि सभी नियोक्ता सरकार के इस नियम का पालन कर सकें.


बता दें कि कॉरपोरेट हेल्थ इंश्योरेंस की मदद से नियोक्त अपने कर्मचारियों स्वास्थ्यं संबंधित जरूरतों को पूरा करने में मदद करते हैं.

किफायती इंश्योरेंस प्रोडक्ट पेश करने की सलाह
एक सर्कुलर में इरडा ने कहा सभी इंश्योरेंस कंपनियों को सलाह दी कि वो हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट पेश करें जिसके नियम व शर्तों को बेहद आसान भाषा में समझा जा सके. साथ ही, नियोक्ताओं के लिए यह किफायती भी हो।

इंश्योरेंस एक्सपर्ट्स का कहना है कि पहले सभी नियोक्ताओं के लिए अपने कर्मचारियों को ​स्वास्थ्य बीमा करवाना ​अनिवार्य था. लेकिन, कुछ नियोक्ता ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस के जरिए अपने कर्मचारियों को ऐसी सुविधा देते थे।

(ये भी पढ़े) प्राइवेट नौकरी वालों को मोदी सरकार देगी तोहफा! ला रही यह 3 महत्वपूर्ण कानून.....पढ़े पूरी खबर


0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted