Lockdown : सात दिनों में देश के 80 जिलों में कोरोना वायरस का कोई नया मामला नहीं.…...देखे पूरी लिस्ट

कोरोना संक्रमण से लड़ी जा रही देशव्यापी जंग में यह खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं है. अगर आंकड़ों को देखें तो पता चलता है कि पिछले सात दिन में देश के 80 जिलों में कोरोना वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया है और पिछले 14 दिन में 47 जिलों में संक्रमण के किसी नए मामले की पुष्टि नहीं हुई है।

(ये भी पढ़े)  कब से शुरू होंगी ट्रेन और फ्लाइट्स, केंद्र सरकार ने दी जानकारी.......पढ़े पूरी खबर

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के मुताबिक तीन सौ से अधिक जिलों में अभी तक संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है और जिन 129 जिलों में कोविड-19 के अधिक मामले सामने आए हैं उन्हें 'हॉटस्पॉट' घोषित कर दिया गया है. उन्होंने कहा, 'सरकार का पूरा ध्यान इस पर है कि संक्रमण हॉटस्पॉट घोषित किए गए जिलों से बाहर न फैले.'

(ये भी पढ़े क्या भारत मे बढ़ेगा लॉकडाउन ? पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से की चर्चा......आ सकता है बड़ा फैसला

 हर्षवर्धन ने जैव प्रौद्योगिकी विभाग और उसके 18 स्वायत्तशासी संस्थानों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा किए गए अनुसंधान की समीक्षा की और निर्देश दिया कि एंटीबाडी जांच उपकरण, पीसीआर आधारित जांच उपकरण और कोविड-19 के टीके के विकास कार्य में 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम के तहत' तेजी लाने को कहा।

(ये भी पढ़े) क्या भारत में अभी और बढ़ाना पड़ेगा लॉकडाउन......पढ़े एक्सपर्ट की राय

मंत्री ने कहा, 'पिछले सात दिन में 80 जिलों में संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. पिछले 14 दिन में 47 जिलों में संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। इसके अलावा पिछले 21 दिन में 39 जिलों में एक भी मामला सामने नहीं आया है और पिछले 28 दिन में 17 जिलों में कोई मामला सामने नहीं आया.'



(ये भी पढ़े देश में कहीं भी फंसे लोगों के लिए मसीहा बना योगी सरकार का कंट्रोल रूम....पढ़े पूरी खबर

(ये भी पढ़े मजदूर और श्रमिक अपने घर जा सकेंगे, यहां देखें हेल्पलाइन नंबर......पढ़े पूरी खबर

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted