IRCTC ने 30 अप्रैल तक रद्द की अपनी इन 3 ट्रेनों की बुकिंग, इस वजह से लिया फैसला

कोरोना वायरस (coronavirus) की वजह से हुए लॉकडाउन के बाद ट्रेन से यात्रा की योजना बना रहे लोगों को अभी कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा. IRCTC के प्रवक्ता ने बताया कि आईआरसीटीसी ने अपनी तीन प्राइवेट ट्रेनों में बुकिंग 30 अप्रैल तक रद्द कर दी है. इससे पहले बुकिंग 21 दिन की लॉकडाउन अवधि तक बंद थी.

(ये भी पढ़) पीएम मोदी का प्लान B लॉकडाउन पर अब तक की सबसे बड़ी जानकारी, जानिए खत्म होगा या नहीं?

इन 3 ट्रेनों में 2 तेजस ट्रेन और एक काशी महाकाल एक्सप्रेस है. अधिकारी ने बताया कि जिन यात्रियों ने इन 3 ट्रेनों में बुकिंग करवाई थी, उन्हें टिकट का पूरा पैसा वापस कर दिया जाएगा. आईआरटीसी ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के आसार को देखते हुए ये फैसला लिया है. बता दें कि इन प्राइवेट ट्रेनों को चलाने की जिम्मेदारी IRCTC यानी इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) पर है.

(ये भी पढ़े) 14 अप्रैल के बाद क्या खुलेंगे स्कूल और कॉलेज, जानें क्या बोली केंद्र सरकार

IRCTC ने 15 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच प्राइवेट ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है. इसलिए इन ट्रेनों में बुकिंग फिर से बंद कर दी गई है.

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted