अगर पड़ोस में मिला है कोरोना पॉजिटिव मरीज, तो जरूर बरतें ये एहतियात

आजकल कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते कई लोगो इसके चपेट में आ रहे है और इसलिए सरकार लगातार लोगो से अपील कर रही है घर पर रहे और सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करे ताकि इसके संक्रमण को रोका जा सके। लेकिन फिर भी यदि किस्स्सी कारण से आपके किसी नजदीकी इसके चपेट में आ जाते है तो आपको घबराने की जरुरत नहीं है सयम से काम लें।



जरूर बरतें ये एहतियात:

● कोरोना उन्हीं लोगों में मिल रहा है जो विदेश यात्रा से लौटे हैं या फिर संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं। फिर भी अगर आप खांसी या बुखार से ग्रस्त हैं तो पहले किसी डॉक्टर से परामर्श करें।

● अगर आपके पड़ोस में कोई कोरोना संक्रमित मरीज मिला भी है तो अपने घर में ही रहें।
संक्रमित मरीज का परिवार आइसोलेट किया जा चुका होगा। कोरोना मरीज और उनके परिवार के सदस्यों से दूरी बनाकर रखें।

● कोरोना एक दूसरे के संपर्क में आने से होता है। हालांकि कुछ रिसर्च सामने आई हैं कि जहां कोरोना के मरीज रहे हों, अस्पताल के उस कमरे के वातावरण में कोरोना वायरस पाया गया है।

● परिवार में किसी को कोरोना है तो आप सबसे पहले घर को आइसोलेट करें। आप प्रतिदिन घर में रहकर ही सर्दी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षणों पर गौर करें। घर में मौजूद सभी लोग भी एक मीटर की दूरी बनाकर रखें।

● थूकने से भी कोरोना वायरस फैल सकता है। कोरोना वायरस थूक के जरिए फैल सकता है। इसीलिए आईसीएमआर ने पान मसाला, गुटखा इत्यादि का सेवन करने वालों से जगह-जगह न थूकने की अपील की है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted