14 अप्रैल के बाद विमान सेवा शुरू होगी या नहीं, केंद्रीय मंत्री ने दिया ये जवाब

कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के कारण 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है। लॉकडाउन की वजह से रेलवे, बस और फ्लाइट सर्विसेज भी बंद कर दी गई है। फ्लाइंट सर्विस 14 अप्रैल के बाद शुरू होंगी या नहीं इसे लेकर सबके मन में सवाल उठ रहे हैं। रेलवे ने कुछ चुनिंदा ट्रेनों में रिजर्वेशन को 30 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया है। वहीं कोरोना वायरस की वजह से एयर इंडिया ने पहले ही 30 अप्रैल तक की बुकिंग नहीं लेने का ऐलान कर दिया था।

वहीं इंडिगो ने भी कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों को 30 अप्रैल तक के लिए कैंसिल कर दिया है। फ्लाइट सर्विसेंज को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने साफ-साप कहा है कि जब तक कोरोना संक्रमण नियंत्रण में नहीं आ जाता है, विमान सेवा को शुरू नहीं कर सकते हैं।

उन्होंने ट्वीटर पर ये जानकारी देते हुए कहा कि हम एक बार यह भरोसा हो जाए कि कोरोना वायरस संक्रमण नियंत्रण में आ गया है, तभी भारत में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल पैसेंजर उड़ानों पर से प्रतिबंध हटेगा। उन्होंने कहा कि अभी इसमें वक्त लगेगा। यानी 14 अप्रैल के बाद भी विमान सेवा शुरू नहीं होगी।

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्विटर पर लिखा कि लॉकडाउन की वजह से देश की सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हुई हैं। इसकी वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। हरदीप सिंह पुरी का साफ कहा कि जब तक देश में कोरोना के मामलों पर पूरी से लगाम न पा लेते हैं, विमान सेवा शुरू नहीं की जा सकती है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted