देश में कोरोना संक्रमण से सैंकड़ों लोगों की मौत के बीच संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. साथ ही हॉटस्पॉट और केंटोनमेंट जोन बढ़ रहे है. देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,656 हो गई है. जबकि अबतक 2,842 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना संक्रमण से 559 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी राहत भरी जानकारी
पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 1540 नए मामले सामने आए है. जबकि 40 लोगों की मौत हो गई. कोरोना को लेकर दिन-रात आ रही बुरी ख़बरों के बीच थोड़ी राहत पहुंचाने वाली खबर भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी।
(ये भी पढ़े) कब से शुरू होंगी ट्रेन और फ्लाइट्स, केंद्र सरकार ने दी जानकारी.......पढ़े पूरी खबर
मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. पिछले 7 दिनों में कोरोना वायरस के संक्रमण दोगुना होने की रफ्तार में कमी आई है. अब संक्रमण करीब 3 दिन के बजाए 7 दिन में दोगुना हो रहा है.
गोवा के बाद मणिपुर से भी अच्छी खबर
कोरोना पर राहत की ख़बर देश के 2 राज्यों से भी आई है. गोवा के बाद मणिपुर भी कोरोना मुक्त हो गया है. यानी अब राज्य में कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं है.
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि "मुझे ये साझा करते हुए खुशी हो रही है कि मणिपुर अब कोरोना मुक्त है. दोनों मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और अब उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. राज्य में कोरोना का कोई भी नया केस नहीं है."
(ये भी पढ़े) लॉकडाउन में आने जाने के लिए इस तरह से अप्लाई करें ई-पास
हालांकि, गृह मंत्रालय ने इंदौर, मुंबई, पुणे, जयपुर और कोलकाता जैसे शहरों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के हालात पर चिंता जताई है. जबकि, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने कहा कि देश में कोरोना वायरस के 80 फीसदी मरीजों में वायरस के मामूली लक्षण मिले हैं.
लॉकडाउन के उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई
लॉकडाउन उल्लंघन पर गृहमंत्रालय ने सख्ती से कार्रवाई की बात कही है. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि लॉकडाउन के हालात की हम निगरानी कर रहे है. साथ ही उन्होंने कहा, लॉक डाउन को लेकर जारी दिशा-निर्देशों को राज्य सरकारें कमजोर नहीं कर सकती हैं.
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता पुण्य सलीला श्रीवास्तव ने कहा कि "सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को इसको लेकर एक पत्र भी लिखा गया है. केरल सरकार के दिशा निर्देश को लेकर भी गृह मंत्रालय ने चिंता व्यक्त की है और कहा है कि इससे लोगों के स्वास्थ्य को गंभीर संकट पैदा हो जाएगा."
IMA ने 23 अप्रैल को 'ब्लैक डे' मनाने का ऐलान किया है. केंद्र सरकार से डॉक्टरों और नर्सों पर हमला करने वालों के खिलाफ़ कड़ा कानून बनाने की मांग की है.
(Click Here) खबरों को Live देखने के लिये Youtube पर Subscribe करे
(Click Here) हमसे जुड़े रहने के लिये Facebook पर Follow करे
(Click Here) लाइव उपडेट के लिये Twitter पर Follow करे
Post a Comment