गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि हमने सात टॉल फ्री हेल्पलाइन नंबर निर्धारित कर रखा है। इसके अलावा अब 1930 और 1944 दो और नंबर को एक्टिव किया गया है।
इसके साथ ही गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लेने विदेशों से आये लोगों के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई के बारे में बताया कि इनके पासपोर्ट ब्लैकलिस्ट किये जा रहे हैं।
वहीं, महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देखमुख ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला करने वालों के खिलाफ 'कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। देशमुख ने कहा कि पुलिस और कोविड-19 के संकट से लड़े रहे स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग करना लोगों के हित में है।
लॉकडाउन के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों और पुलिस पर हमले की खबरों के बीच देशमुख का यह बयान आया है। उन्होंने ट्वीट किया, '' इतनी चुनौतीपूर्ण स्थिति में काम कर रहे पुलिस कर्मियों पर गर्व है। पुलिस या स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लिखा, '' उनके साथ सहयोग करना आपके हित में है।
Post a Comment