एकता कपूर ने ट्वीट कर ऐलान किया है कि वो अपनी एक साल की सैलरी नहीं लेंगी. एक स्टेटमेंट में उन्होंने बताया, कोरोना का असर अभूतपूर्व है और कई चरणों में हुआ है. हम सभी को आगे आकर कुछ ऐसे कदम उठाने पड़ेगे जिससे उन लोगों की तकलीफ कम हो सके जो सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.
ये मेरी जिम्मेदारी है कि मैं हर उस फ्रीलांसर, हर उस दिहाड़ी मजदूर का ध्यान रखूं जो बालाजी टेलीफिल्म्स में काम करते हैं. शूटिंग रुकने के चलते इन लोगों पर जबरदस्त दवाब पड़ा है और नुकसान भी हुआ है. मैं ऐलान करती हूं कि मैं बालाजी टेलीफिल्म्स में अपनी एक साल की सैलरी नहीं लूंगी जो कि पूरी 2.5 करोड़ रुपये है.' इस स्टेटमेंट वाले ट्वीट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, सिर्फ एक ही समाधान है. साथ रहिए, सुरक्षित रहिए, स्वस्थ रहिए.'
सोशल मीडिया पर एकता कपूर के इस कदम की फैंस काफी प्रशंसा कर रहे हैं. बता दें कि कोरोना वायरस के कारण फिल्म इंडस्ट्री काफी बुरी तरह से प्रभावित हुई है. जहां सभी तरह की शूटिंग रोक दी गई तो वहीं फिल्मों की रिलीज भी पोस्टपोन कर दी गई है. सभी सितारे घरों में बैठे हैं. ये पहली बार है जब एकता कपूर को बालाजी प्रोडक्शन कंपनी बंद करनी पड़ी है
इस मुश्किल घड़ी में हर संभव मदद की है. इस कड़ी में शाहरुख खान, अक्षय कुमार, सैफ-करीना और ऋतिक रोशन जैसे तमाम सितारे शामिल हैं. बता दें कि ये खबर लिखे जाने तक कोरोना वायरस के भारत में 3108 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 229 लोगों के रिकवर किया जा चुका है तो वहीं 62 लोगों के मौत हो गई है. भारत में इस महामारी से निपटने के लिए सरकार ने 14 अप्रैल तक के लॉकडाउन का ऐलान किया है.
Post a Comment