पूरे भारतवर्ष में कोरोना से बड़ी दहशत अब तबलीगी जमात ने फैला दी है. इसी के साथ बीते महीने दिल्ली में तबलीगी जमात का आयोजन देश में कोरोना वायरस का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट साबित हुआ है. अब तक भारत में कोरोना वायरस के जो करीब 2300 मामले सामने आए हैं उनमें से करीब 20 फीसदी इस आयोजन से जुड़े हैं. मौतों के मामले में तो यह आंकड़ा और बड़ा है.
देश में अब तक 56 मौतें हुई हैं और इनमें से 15 मामले ऐसे हैं जिनके तार तबलीगी जमात के आयोजन से जुड़ते हैं. इनमें से नौ मौतें तेलंगाना में हुई हैं.
दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा गुरुवार को बड़ी छलांग लगाते हुए लगभग दोगुना हो गया. कल राजधानी में जो 141 नए मामले सामने आए उनमें से 129 ऐसे थे जो निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के आयोजन से जुड़े थे. दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मरीजों का आंकड़ा 293 हो गया है जिनमें 182 इस आयोजन का नतीजा बताए जा रहे हैं. इस आयोजन में चार हजार से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया था और केंद्र का कहना है कि उनसे नौ हजार अन्य लोगों को संक्रमण का खतरा है. यही वजह है कि यहां से घर लौटे लोगों की पूरे देश में तलाश की जा रही है.
रिपोर्ट- राजेश कुमार मीणा
Post a Comment