बीएसएफ कांस्टेबल जीडी लिखित परीक्षा स्थगित, यहां पढ़िए पूरी जानकारी

महानिदेशक सीमा सुरक्षा बल ने बीएसएफ कांस्टेबल की जीडी लिखित परीक्षा स्थगित कर दी है। यह परीक्षा 12 अप्रैल को होने वाली थी लेकिन अब इसे टाल दिया गया है। इस लिखित परीक्षा के लिए वो ही अभ्यर्थी योग्य हैं जो बीएसएफ और सीआईएसएफ के जम्मू और कश्मीर और लद्दाख डिवीजन के लिए पीईटी/पीएसटी में सफलता हासिल कर चुके हैं। ऐसे अभ्यर्थियों को अब कांस्टेबल जीडी लिखित परीक्षा देनी थी लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया है। महानिदेशक सीमा सुरक्षा बल  ने पिछले साल नवंबर और दिसंबर महीने में पीएसटी/पीईटी की परीक्षा आयोजित की थी।
बीएसएफ के डीजी की तरफ से जारी नोटिस में बताया गया है कि लिखित परीक्षा के लिए आगामी तारीख की घोषणा जल्द होगी। अभ्यर्थी इस बारे में जानकारी के लिए बीएसएफ की वेबसाइट को नियमित देखें। आपको बता दें कि बीएसएफ और सीआईएसएफ में 1356 पदों को भरने के लिए बीएसएफ ने आवेदन मांगे थे। ये आवेदन जम्मू-कश्मीर और लद्दाख डिविजन के लिए मांगे गए थे। इन ही भर्तियों के लिए जीडी लिखित परीक्षा 12 अप्रैल को होने वाली थी जिसे कोरोना वायरस की वजह से चल रहे लॉकडाउन के कारण स्थगित कर दिया गया है।
बता दें कि बीएसएफ और सीआईएसएफ की 1356 रिक्तियों में से  618 रिक्तियां बीएसएफ के लिए आरक्षित हैं और 566 रिक्तियां सीआईएसएफ के लिए आरक्षित हैं। गौरतलब है कि इस वक्त देश में कोरोना वायरस से बचाव के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है जो कि 14 अप्रैल को खत्म होगा। ऐसे में लॉकडाउन की वजह से कई प्रतियोगी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है और कई परीक्षाओं की तारीख आगे बढ़ा दी गई है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted