ओडिशा के बाद पंजाब ने भी राज्य में लॉकडाउन बढ़ा दिया है, जबकि राजस्थान, महाराष्ट्र और यूपी ने भी प्रतिबंधों को आगे बढ़ाए जाने की बात कही है। मीडिया की खबरों के अनुसार, सोमवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में इस बात पर चर्चा हुई है कि जिन स्थानों पर कोरोना के मरीज मिल रहे हैं, उसे पूरी तरह से काट दिया जाए, यानी उसका संपर्क रोक दिया जाए। जहां स्थिति सामान्य है, वहां पर कुछ जरूरी प्रतिबंधों के साथ छूट मिल सकती है।
(ये भी पढ़) पीएम मोदी का प्लान B लॉकडाउन पर अब तक की सबसे बड़ी जानकारी, जानिए खत्म होगा या नहीं?
28 दिन बढ़ सकता है लॉकडाउन
सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक, कोरोना महामारी से देश के 62 जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। ऐसे 62 जिलों में लॉकडाउन 28 दिन यानी 12 मई तक और बढ़ाने का प्रस्ताव है। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की गई है।
कई राज्यों ने की लॉकडाउन बढ़ाने की मांग
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने केंद्र सरकार से मांग की है कि लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाए, क्योंकि जिस तरह से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है, ऐसे में लॉकडाउन खत्म करना खतरे से खाली नहीं है। उत्तर प्रदेश सरकार ने भी स्पष्ट किया है कि राज्य के जिन जिलों को रेड जोन घोषित किया गया है, वहां लॉकडाउन की सीमा बढ़ाई जाएगी।
(ये भी पढ़े) कोरोना से जंग लड़ने के लिए मोदी सरकार लाई 3 चरणों का प्लान, जानें क्या है पूरी योजना
शायद ही शुरू हो पाए रेल और हवाई सेवा
रेल और हवाई यातायात को लेकर भी अभी सस्पेंस बरकरार है। खबर जरूर आई थी कि रेलवे ने 15 अप्रैल से टिकट बुकिंग शुरू कर दी है, लेकिन क्या यातायात बहाल हो पायेगा इस पर कुछ कहा नहीं जा रहा है। हो सकता है मामले की गंभीरता को देखते हुए इन सेवाओं को कुछ और दिन के लिए रोक दिया जाए।
Post a Comment