Indian Railway : 15 अप्रैल से टिकट बुकिंग शुरू, केवल इन्हीं लोगो को मिलेगी छूट

कोरोना वायरस को लेकर देश भर की रेल यात्राएं 15 अप्रैल तक रोक दी गई हैं। मगर अब रेलवे विभाग के मुताबिक 15 अप्रैल के बाद से केवल जरूरत को ध्यान में रखते हुए रेलवे बुकिंग की जाएगी। असल में देश बंद के कारण जो लोग अपने घरों तक नहीं जा पा रहे, मगर उनके घरवालों को सख्त उनकी जरूरत है। ऐसे में देशवासियों की इन पारिवारिक परेशानियों को देखते हुए रेलवे  ने यह रूल पास किया है। 

 (ये भी पढ़े) COVID-19 ट्रैन में सफर करना अब नहीं होगा आसान, रेलवे ने बदले 15 नियम

Advance बुकिंग वाले रहे सावधान

रेलवे के मुताबिक लोगों को आदेश है कि केवल विद्दार्थियों, रोगियों और दिव्यांगों को ही यह सुविधा उपलब्ध होगी। जिस किसी ने Advance बुकिंग करवाने में जल्दबाजी की, और आगे चलकर देश बंद का समय यदि और Extend हो गया तो बुकिंग करवाने वाले को पैसे रिफंड नहीं होंगे। रेलवे का लोगों से अनुरोध है कि आने वाले 120 दिनों तक बिना किसी भी मजबूरी के घर से कहीं दूर न जाएं।

14 अप्रैल तक तो बंद ही रहेंगी सर्विस

आदेश के मुताबिक 14 अप्रैल तक रेलवे सेवाएं स्थगित ही रहेंगी। 14 के बाद से ही बुकिंग सर्विस फिर से चालू होगी।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted