(ये भी पढ़े) COVID-19 ट्रैन में सफर करना अब नहीं होगा आसान, रेलवे ने बदले 15 नियम
Advance बुकिंग वाले रहे सावधान
रेलवे के मुताबिक लोगों को आदेश है कि केवल विद्दार्थियों, रोगियों और दिव्यांगों को ही यह सुविधा उपलब्ध होगी। जिस किसी ने Advance बुकिंग करवाने में जल्दबाजी की, और आगे चलकर देश बंद का समय यदि और Extend हो गया तो बुकिंग करवाने वाले को पैसे रिफंड नहीं होंगे। रेलवे का लोगों से अनुरोध है कि आने वाले 120 दिनों तक बिना किसी भी मजबूरी के घर से कहीं दूर न जाएं।
14 अप्रैल तक तो बंद ही रहेंगी सर्विस
आदेश के मुताबिक 14 अप्रैल तक रेलवे सेवाएं स्थगित ही रहेंगी। 14 के बाद से ही बुकिंग सर्विस फिर से चालू होगी।
Post a Comment