बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि हम पिछले साल भी कोरोना को हराए थे और इस बार भी हराएंगे। बैठक में पीएम मोदी ने पहले से मंजूरी दिए जा चुके ऑक्सीजन प्लांट लगाने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। पीएम मोदी ने कहा कि वैक्सीन बनाने में तेजी लाने के लिए देश में उपलब्ध क्षमता का पूरा इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
(येह भी पढ़ें) आज से देश के इन शहरों में लोकडाउन और नाईट कर्फ्यू, देखें पूरी लिस्ट...... पढें पूरे नियम
बैठक में इन पीएम मोदी ने कही ये अहम बात
- कोरोना मरीजों की टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट के अलावा कोई विकल्प नहीं है।
- पीएम ने अस्पतालों में कोरोना मरीजों को बेड उपलब्ध कराने के लिए तमाम जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए।
- कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए वेंटिलेटर की उपलब्धता पर भी ध्यान दिया जाए।
- कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के बीच अधिक समन्वय होना चाहिए।
- पीएम मोदी ने अस्थाई अस्पतालों और आइसोलेशन सेंटर्स के लिए बेड्स की आपूर्ति को लेकर आश्वासन दिया।
- पूरी राष्ट्र क्षमता के साथ कोविड वैक्सीन के निर्माण को बढ़ाया जाएगा।
- पीएम ने दवाओं की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए देश के दवा उद्योग की पूरी क्षमता का उपयोग करने की आवश्यकता के बारे में बताया।
- पीएम ने राज्यों को पर्याप्त ऑक्सीजन सप्लाई सुनिश्चित करने का भरोसा दिया।
- पीएम मोदी ने कहा, 'जल्दी जांच कराना और फिर संपर्क का पता लगाना इससे होने वाली मृत्यु में कमी लाने की कुंजी है।'
(येह भी पढ़ें) Sarkari Yojna : अब घर बैठे आएगा राशन,मोदी सरकार ने शुरू की ये खास सेवा,ऐसे करे बूकिंग.... पढ़े पूरी खबर
आपको बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में शनिवार को कोरोना वायरस के 2 लाख 34 हजार 692 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,45,26,609 हो गई है। 1,341 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,75,649 हो गई है।
हिंदुस्तान पत्रिका पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें।
Post a Comment