पाजिटिव विद्यार्थियों में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल छेहरटा से तीन, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल तलवंडी दसौंधा सिंह से चार, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल शिवाला रोड से एक छात्रा शामिल है। इसी प्रकार फेरूमान कालेज रइया की एक अध्यापिका संक्रमित आई हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी स्कूलों को दो दिन के लिए बंद करने के आदेश जारी किए हैं। इसके अलावा पाजिटिव आए विद्यार्थियों व अध्यापिका के कांटैक्ट में रहे लोगों की तलाश में जुट गया है।
अब तक जिले में 73 अध्यापक एवं शिक्षण संस्थानों में कार्यरत 72 कर्मचारी कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट हो चुके हैं। शनिवार को जिले में 72 पाजिटिव में 38 कम्युनिटी से हैं, जबकि 34 कांटेक्ट से। वहीं 50 वर्षीय एक महिला की मौत भी हुई है। यह महिला कोट खालसा रेलवे क्वार्टर की रहने वाली थी और गुरु नानक देव अस्पताल में उपचाराधीन रही। इससे पहले छह दिसंबर को जिले में 86 पाजिटिव मरीज मिले थे। इसके बाद शनिवार को 72 केस रिपोर्ट हुए हैं। बढ़ रहे केसों से सेहत विभाग चिंतित है।
(येह भी पढ़ें) Lockdown : कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण इन राज्यों में फिर लग सकता है लॉक डाउन... पढ़े विस्तार से
कोरोना के बढ़ते केसों ने सेहत विभाग और जिला प्रशासन के माथे पर चिता की लकीरें खींच रही हैं, पर कुछ बेपरवाह लोग इस वायरस के प्रसार में सहायी सिद्ध हो रहे हैं। अब अमृतसर में कुल संक्रमितों की संख्या 16056 हो चुकी है। इनमें से 14925 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस 529 हैं। दुर्भाग्यवश अब तक 602 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
हिंदुस्तान पत्रिका पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें।
Post a Comment