सरकार : मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, दीवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को होगा बड़ा फायदा,ऐसे उठाये लाभ...पढ़े

कोरोना संकट और फेस्टीव सीजन के बीच मोदी सरकार ने केंद्रीय पेंशनर्स को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने गुरुवार से पेशनर्स के डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (डीएलएसी) के लिए पोस्टमैन के जरिए डोर स्टेप सर्विस को शुरू किया है। यानी की अब पेंशनर्स पोस्टमैन के जरिए लाइफ सर्टिफिकेट को जमा कर सकेंगे। सरकार के इस फैसले से लाखों पेंशनर्स को फायदा पहुंचेगा।

कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने इस नई सुविधा को शुरू किया है। मंत्रालय ने एक प्रेस रिलीज में जानकारी दी है कि ‘डाक विभाग और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (इंडिया) के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने पेंशन और पेंशनर्स कल्याण विभाग (DoPPW) की पहल शुरू की है। अब पोस्टमैन पेंशनर्स के दरवाजे पर ही ऑनलाइन लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए मदद देंगे। इस सर्विस का लाभ लेने के लिए पेंशनर्स को भुगतान भी करना होगा।

मंत्रालय के मुताबिक ‘ जीवन प्रमाण पोर्टल (Jeevan Pramaan Portal) के द्वारा ऑनलाइन लाइफ सर्टिफिकेट सबमिट करने की शुरुआत 2014 में ही कर दी गई थी लेकिन सभी पेंशनर्स ऑनलाइन आसानी से लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकें इसके लिए अब पोस्टमैन, ग्रामीण डाक सेवक और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के नेटवर्क की मदद ली जा रही है। इसके लिए बैंक ब्रांच जाने या ब्रांच के बाहर लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी।’

बता दें कि कोरोना संकट के चलते केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को महंगाई भत्ते (डीए) पर इस साल निराश होना पड़ा है। सरकार पुरानी दर पर ही डीए का भुगतान कर रही है जबकि नई दर के तहत इसका फायदा दिया जाना था। हालांकि इस पर जून 2021 के बाद ही सरकार फैसला ले सकती है।

हिंदुस्तान पत्रिका पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted