देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है. वहीं राजस्थान में कोरोना एक बार फिर से बेकाबू हो गया है.सूबे में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 50 हजार के करीब पहुंच चुकी है. हालांकि कई शहरों में नियंत्रण से बाहर होते जा रहे कोरोना को लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन ने फिर से सख्त (लॉकडाउन) कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।
यही वजह है कि दिन-प्रतिदिन हालात अनलॉक से वापस लॉकडाउन की ओर बढ़ रहे हैं. वहीं सीएम अशोक गहलोत ने भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अधिकारियों को साफ निर्देश दे दिये हैं कि वे प्रभावित क्षेत्रों में लॉकडाउन सहित अन्य पाबंदिया लगा सकते हैं।
वहीं, जिले के भिवाड़ी क्षेत्र में भी लॉकडाउन लगाये जाने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा रहा है. वहां के हालात की 4 जुलाई को समीक्षा की जायेगी. उसके बाद उस पर विचार किया जायेगा।
बता दें कि राज्य में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 45555 तक पहुंच चुकी है. जबकि 719 लोगों की इससे मौत हो चुकी है।
(ये भी पढ़े) Jio Offer: जन्माष्टमी पर जियो का धमाका, मात्र 141 रुपए में खरीदें JioPhone 2 , जानिए फोन के फीचर्स
दरअसल श्रीगंगानगर और उदयपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बेहताशा बढ़ौतरी हो रही है. इसको देखते हुए स्थानीय प्रशासन लगातार सख्ती बढ़ाता जा रहा है. हालांकि कोरोना संक्रमण से बेकाबू होते हालात से निपटने के लिए अलवर शहर कोतवाली क्षेत्र में गत 30 जुलाई से आगामी दो सप्ताह यानी 12 अगस्त तक फिर से संपूर्ण लॉकडाउन लगाया जा चुका है।
कोरोना मरीजों की संख्या में हो रही बेहताशा बढ़ौतरी
(ये भी पढ़े) किसानों के बैंक अकाउंट में पहुंचने लगा PM Kisan Scheme का पैसा.....नहीं आया तो इन नम्बरों पर करे फोन
वहीं, जिले के भिवाड़ी क्षेत्र में भी लॉकडाउन लगाये जाने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा रहा है. वहां के हालात की 4 जुलाई को समीक्षा की जायेगी. उसके बाद उस पर विचार किया जायेगा।
(ये भी पढ़े) प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अपना रेजिस्ट्रेशन कराकर ऐसे उठाये फायदा.... पढें विस्तार से
शहरों में रात्रि कर्फ्यू जारी
कोटा शहर में 4 और 5 अगस्त को संपूर्ण लॉकडाउन रखा गया है, जबकि कोटा जिले में प्रत्येक रविवार पूरे जिले में लॉकडाउन घोषित किया जा चुका है. वहीं, श्रीगंगानगर जिले में भी गत रविवार से प्रत्येक रविवार को लॉकडाउन रखने की घोषणा कर दी गई थी. जबकि जिले में रात्रि कर्फ्यू जारी है. वहीं बीकानेर शहर में भी सख्ती की जा रही है. उदयपुर में रात्रि संपूर्ण लॉकडाउन और जिले का भींडर कस्बे में दिन-रात का संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है।
हिंदुस्तान पत्रिका पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें।
(ये भी पढ़े) PM Kisan Samman Nidhi:2000 रुपये की छठी किस्त जारी, ऐसे चेक करें इस लिस्ट में आपका नाम है या नहीं
Post a Comment