Reliance Jio लेकर आया सबसे ज्यादा डेटा देने वाला यह प्लान, फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग भी.....देखें पूरा प्लान

देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो आय दिन अपने यूजर्स को खुश करने के लिए नए-नए प्लान बाजार में पेश करती रहती है। कंपनी को ग्राहकों का रिस्पॉन्स भी अच्छा मिलता है। हाल ही में रिलायंस जियो ने लॉकडाउन के दौरान लंबी वैलिडिटी वाले प्लान लॉन्च किए। मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी जियो ने ज्यादा डेटा खर्च करने वाले ग्राहकों के लिए इन प्लान में ज्यादा डेटा ऑफर किया है।

(ये भी पढ़े) Reliance Jio का सस्ता प्लान, 3 महीने तक 3GB डेली डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग फ्री

रिलायंस जियो के पास 2,599 रुपये वाला एक ऐसा ही प्लान है। इस प्लान की खासियत है कि यह कंपनी का सबसे ज्यादा डेटा ऑफर करने वाला पैक है। जियो के इस पैक में 740 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। रिलायंस जियो के 2,599 रुपये वाले पैक की वैलिडिटी 365 दिन है। इस रिचार्ज पैक में हर दिन 2 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। इसके अलावा भी 10 जीबी डेटा इस पैक में मिलता है।

(ये भी पढ़े) Airtel ने लॉन्च किया सस्ता प्लान, रोज मिलेगा 1.5GB डाटा और अनलिमिटेड कॉल

यानी ग्राहक कुल 740GB हाई-स्पीड डेटा का फायदा ले सकते हैं। हर दिन मिलने वाले डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। जियो के इस प्लान में जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड जबकि नॉन-जियो नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 12 हजार मिनट मिलते हैं। इस पैक में कुल 100 एसएमएस मुफ्त दिए जाते हैं। इसके अलावा जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त ऑफर किया जाता है।

(ये भी पढ़े) अब खुलेंगे स्कूल, 6 चरणों में होगी पढ़ाई, लागू होगा ऑड-ईवन नियम....पढें पूरी गाइडलाइन

इसके अलावा जियो के पास 2,399 रुपये वाला रिचार्ज पैक भी है जो 730 जीबी डेटा के साथ आता है। इस पैक की वैलिडिटी 365 दिन है। इस रिचार्ज पैक में अनललिमिटेड कॉल, 100 फ्री एसएमएस और मुफ्त जियो ऐप्स सब्सक्रिप्शन जैसे ऑफर शामिल हैं।

हिंदुस्तान पत्रिका पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted