Lockdown : फिर हुई सम्पूर्ण बंदी: 31 अगस्त तक बढ़ा लॉकडाउन, पर बदल गए ये नियम.....पढ़े पूरी गाइडलाइन

कोरोना वायरस संकट के बीच एक ओर अनलॉक 3 शुरू होने वाला है तो वहीं पश्चिम बंगाल में एक बार फिर लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में 31 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाने का एलान किया है। वहीं हाल में बकरीद के मद्देनजर इस हफ्ते लॉकडाउन में छूट रहेगी।

(ये भी पढ़े) इन 10 राज्यों में 7 से 14 दिन तक सबकुछ बंद,नई गाइडलाइन जारी....पढें पूरे नियम

31 अगस्त तक पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए ममता बनर्जी की सरकार ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने का फैसला लिया। उन्होंने 31 अगस्त तक राज्य में बंदी के आदेश दिए हैं। हालाँकि धार्मिक पर्व की वजह से कारण इस एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन को हटा दिया गया है। 

(ये भी पढ़े) स्कूल :नहीं जमा करना होगा बच्चों की फीस, सरकार ने किया ऐलान.....पढें पूरी खबर

लेकिन इसके साथ ही नियम लागू किये गए हैं, जिसके तहत लोगों को एक जगह जुटने की इजाजत नहीं होगी। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। सीएम ममता बनर्जी ने लोगों से अपील की कि त्यौहार को सभी लोग घरों में रहकर ही मनाने।

(ये भी पढ़े) LPG : सिलिंडर बुकिंग कराने के तरीके में बड़ा बदलाव, अगले माह से केवल इस तरह करा सकेंगे बुकिंग...पढें पूरी खबर

त्यौहार के मद्देनजर इस हफ्ते हटा लॉकडाउन

बता दें कि राज्य में दिनों के हिसाब के लॉकडाउन लागू और हटाया जायेगा। इसके तहत 2 और 5 अगस्त को संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा। वहीं दिन की छूट के बाद 8 और 9 अगस्त को संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा। 16, 17 अगस्त को लॉकडाउन रहेगा। चार दिन की छूट के बाद 22, 23, 29 और 30 अगस्त को भी राज्य में सम्पूर्ण लॉकडाउन लागू हो जाएगा।

(ये भी पढ़े) इन राज्यों में 10 दिनों का लॉकडाउन, दुकान-ऑफिस सब रहेंगे बंद.....पढें पूरे नियम

इस दिन रहेगा सम्पूर्ण लॉकडाउन

2 अगस्त-रविवार

5 अगस्त-बुधवार

8 अगस्त-शनिवार

9 अगस्त-रविवार

16 अगस्त-रविवार

17 अगस्त- सोमवार

23 अगस्त-रविवार

24 अगस्त-सोमवार

(ये भी पढ़े) सितंबर से स्कूल खोलने की तैयारी में सरकार, आ सकता है बड़ा फैसला... पढें पूरी खबर

बता दें कि पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के अबतक 60,830 मामले सामने आए हैं। इसमें से 19,502 केस एक्टिव हैं। राज्य में कोरोना की चपेट में आकर अब तक 1,411 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि राहत की बात ये रही कि 39,917 संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं।

हिंदुस्तान पत्रिका पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted