आपकी जानकारी के लिए बता दे कि दूसरे चरण में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ विचार-विमर्श के बाद स्कूल, कॉलेज, शैक्षिक/प्रशिक्षण/कोचिंग संस्थान आदि खोले जाएंगे. जाएगा. वहीं, सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि देश के कुछ बड़े शहरों को UNLOCK 1.0 में राहत नहीं दी गई है. कंटेनमेंट जोन में शामिल इन शहरों में बीते दिनों की तरह लॉकडाउन के सभी नियम जारी रहेंगे।
(ये भी पढ़े) मोदी सरकार का किसानों के लिए कर्ज माफ़ी का बड़ा प्लान, 1 लाख करोड़ के लोन होंगे माफ़!
मुंबई,चेन्नई,दिल्ली,अहमदाबाद,ठाणे,पुणे,हैदराबाद,कोलकाता,इंदौर,जयपुर,जोधपुर,चेंगलपट्टू,थिरूवल्लूर आदि नाम शामिल है. दूसरी ओरकोरोना से मरने वालों का आंकड़ा पांच हजार के करीब पहुंच गया है. पिछले कुछ दिनों से सामने आ रहे रिकॉर्ड नए मामलों के चलते संक्रमितों की संख्या भी पौने लाख से ज्यादा हो गई है. महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात के साथ ही बिहार, राजस्थान, हरियाणा और कर्नाटक जैसे राज्यों में तेजी से बढ़ते मामलों ने पूरे देश का गणित बिगाड़ दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में सबसे ज्यादा 7,964 नए मामले मिले हैं जबकि 265 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही महामारी से अब तक मरने वालों की संख्या 4,971 जबकि संक्रमितों की संख्या 1,73,763 हो गई है.
Post a Comment