Sarkari Naukri 2020: रेलवे में बंपर वैकेंसी, 10वीं, 12वीं सभी के लिए मौका

Sarkari Naukri 2020: कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी के रोकने को लिए देश भर के डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ दिन रात लगे हुए हैं। मेडिकल स्टाफ और पैरा मेडिकल स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए रेलवे डायरेक्ट वॉक इन इंटरव्यू के जरिए भर्तियां कर रहा है। साउथर्न रेलवे अपने डिवीजनल अस्पताल में 3 महीने के कॉन्ट्रैक्ट पर मेडिकल स्टाफी की भर्ती कर रहा है। इन पदों पर भर्ती के लिए किसी भी प्रकार की कोई परीक्षा नहीं होगी। उम्मीदवारों के चयन के लिए 15, 16 और 17 अप्रैल को वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ लें।

पदों का विवरण
डॉक्टर्स - 72 पद

नर्सिंग स्टाफ - 120 पद

लैब असिस्टेंट - 24 पद

रेडियोग्राफर - 24 पद

हॉस्पिटल अटेंडेंट - 120 पद

हाउसकीपिंग असिस्टेंट - 240 पद

योग्यता
हॉस्पिटल अटेंडेंट, हाउसकीपिंग असिस्टेंट के लिए 10वीं पास आवेदन कर सकते हैं। रेडियोग्राफर, लैब असिस्टेंट के पदों पर 12वीं पास आवेदन कर सकते हैं। वहीं, डॉक्टर के पद पर आवेदन करने के लिए एमबीबीएस और 2 साल का अनुभव और नर्सिंग के पद पर आवेदन करने के लिए नर्सिंग का कोर्स किया होना चाहिए। योग्यता के संबंध में अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें।

उम्र सीमा
मेडिकल प्रैक्टिश्नर: 50 साल से ज्यादा नहीं.
नर्सिंग स्टाफ: 20-40 साल
लैब टेस्टिंग और रेडियोग्राफर: 18-33 साल
हॉस्पिटल अटेंडेंट: 18-30
हाउसकीपिंग: 18-30

चयन के लिए होगा इंटरव्यू
डॉक्टर्स के पदों पर 15 अप्रैल को, नर्सिंग स्टाफ के पदों पर 16 अप्रैल को और लैब असिस्टेंट, रेडियोग्राफर, हॉस्पिटल अटेंडेंट व हाउसकीपिंग असिस्टेंट के पदों पर 17 अप्रैल को वॉक इन इंटरव्यू होगा।

सैलरी

कॉन्टेक्ट मेडिकल प्रैक्टिश्नर (DOCTORS) Rs.75000/- तय, स्पेशलिस्ट के लिए Rs.95000/- तय

नर्सिंग स्टाफ Rs.44900/- in Level-7 (डीए और दूसरे भत्ते)

लैब असिस्टेंट Rs.21,700/- in Level-3 (डीए और दूसरे भत्ते)

रेडियोग्राफर Rs.29,200/- in Level-5 (डीए और दूसरे भत्ते)

हॉस्पिटल अटेंडेंट Rs.18000/- in Level-1 (डीए और दूसरे भत्ते)

हाउसकीपिंग स्टाफ Rs.18000/- in Level-1

इंटरव्यू में ले जाना होगा ये एप्लीकेशन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन के अंत में दिया गया एप्लीकेशन फॉर्म भर ले जाना होगा। उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए नीचे दिए गए पते पर पहुंचना होगा।

Southern Railway Health Unit, Poonamalle High Road,
Egmore, opp. Dina Thanthi office
समय: 11.00 से 15.00 तक

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted